
भाेपाल, मध्य प्रदेश. उत्तर भारत में हुई बर्फबारी से रविवार को राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल गया। जयपुर और हरियाणा में ओले गिरने से लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़ गए। वहीं,पंजाब में लुधियाना, फिरोजपुर, पठानकोट, संगरूर, मुक्तसर और अमृतसर में बारिश हुई। मौसम विभाग ने दिवाली के बाद मौसम में बदलाव की संभावना जताई थी। वहीं, मौसम की जानकारी देने वाली संस्था स्कायमेट वेदर ने भविष्यवाणी की है कि सोमवार-मंगलवार को 7 राज्यों के 70 से ज्यादा शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। इससे तापमान घटेगा और ठंड बढ़ेगी। इन राज्यों में दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब, उत्तरी और उत्तर पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश शामिल हैं।
यह भी जानें
एक सक्रिय पश्चिम विक्षोभ (Western disturbance) उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर के करीब पहुंचने वाला है। इस सिस्टम का प्रभाव सोमवार से दिखेगा। मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि 15 नवंबर से मौसम परिवर्तनशील रहेगा।
बच्चों का रखें ख्याल
ओलावृष्टि से मौसम में अचानक ठंड बढ़ती है। यह मौसम बीमारियों को लाता है। इस मौमस में बच्चों, अस्थमा और दिल के मरीजों का विशेष ख्याल रखना होगा। सर्दी-जुकाम आम बात हो जाती है। सुबह-शाम की वॉक से बचें।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।