मौत का Live CCTV: वर्कआउट करते-करते होटल ऑनर को आया कार्डियक अरेस्ट, 3 मिनट में जिंदगी खत्म

 जिम में एक्सरसाइज करते हुए एक और मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह मामला मध्य प्रदेश की मिनी मुंबई कही जाने वाली इंदौर सिटी का है। यहां एक शख्स की जिम में वर्कआउट के दौरान कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। मृतक एक होटल का ऑनर था। 

Amitabh Budholiya | Published : Jan 6, 2023 2:29 AM IST / Updated: Jan 06 2023, 08:08 AM IST

इंदौर(Indore). जिम में एक्सरसाइज(working out at gym)  करते हुए एक और मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह मामला मध्य प्रदेश की मिनी मुंबई कही जाने वाली इंदौर सिटी का है। यहां एक शख्स की जिम में वर्कआउट के दौरान कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। मृतक एक होटल का ऑनर था। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक्सरसाइज करते हुए वो अचानक फर्श पर गिर गए और सांस लेने के लिए हांफने लगे। उन्हें तुंरत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


प्रदीप रघुवंशी नियमित जिम आते थे। उनके एक बेटा और एक बेटी है। जिस अस्पताल में रघुवंशी को ले जाया गया था, वहां के एक डॉक्टर ने बताया कि वर्क आउट से पहले मेडिकल चेकअप जरूर कराना चाहिए। डॉक्टर ने सलाह दी कि खासकर उम्रदराज के लोगों को वर्कआउट से पहले चेकअप कराना जरूरी है। आजकल जिम कल्चर तेजी से बढ़ा है। डॉक्टर ने सलाह दी कि बगैर डॉक्टर की सलाह के प्रोटीन नहीं लेना चाहिए।

Latest Videos

कार्डियक अरेस्ट का मतलब होता है कि दिल का अचानक से धड़कना बंद कर देना। इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं। इसमें हार्ट अटैक भी शामिल है। यह एक मेडिकल एमर्जेंसी  है। इसमें तुरंत CPR के जरिये जान बचाई जा सकती है। यानी दिल पर हथेली से दबाव देकर पम्पिंग करना या मुंह के जरिये सांस देना।

प्रदीप रघुवंशी के जिम इंस्ट्रक्टर ने कहा, 'प्रदीप रघुवंशी हमारे पुराने क्लाइंट थे और रोज जिम आते थे। आज अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और तीन मिनट में सब कुछ खत्म हो गया।' उन्होंने कहा, "जिम जाने से पहले व्यक्ति को अपनी क्षमता की जांच जरूर कर लेनी चाहिए। जिम इसलिए नहीं जाना चाहिए क्योंकि सब जाते है। नहीं तो दुर्घटना हो सकती है।"

pic.twitter.com/ZLOkZS7qpp


पुलिस के मुताबिक घटना स्कीम नंबर 78 के गोल्ड्स जिम में हुई। होटल वृंदावन के मालिक 55 वर्षीय प्रदीप रघुवंशी जब ट्रेडमिल पर वॉक कर रहे थे, तभी उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। यह देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए। उन्हें तुरंत करीब के अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिम ट्रेनर के अनुसार, प्रदीप रोज दो घंटे जिम में वॉक करते थे। कुछ दिनों बाद ही उनके बेटे की शादी होने वाली थी। प्रदीप रघुवंशी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलश विजयवर्गीय के करीबियों में माने जाते थे।

यह भी पढ़ें
हिमालय के जोशीमठ पर मंडरा रहा प्रकृति का बड़ा खतरा, घरों में पड़ रही दरारें, जानिए चौंकाने वाली खबर
दिल्ली कांड: होटल में आधी रात अंजलि-निधि से मिलने कौन लड़के आए थे, पुलिस ने बताई बलेनो ढूंढ़ने की पूरी कहानी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन