
उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक प्रेमी ने वाट्सऐप चैट पर अपनी प्रेमिका से झगड़े के बाद सुसाइड कर लिया। अभिषेक रायकवार अपने परिवार का इकलौता बेटा था। प्रेमिका से झगड़ते हुए उसने पहले अपने हाथ की नस काटी और फिर जहर खा लिया। शनिवार को अभिषेक के परिजन पुलिस के पास पहुंचे। उन्होंने वाट्सऐप चैट का स्क्रीन शॉट पुलिस को सौंपते हुए प्रेमिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अभिषेक ने गुरुवार को सुसाइड कर लिया था।
चैटिंग में दोनों मरने की बात कह रहे थे
अभिषेक के परिजनों ने पुलिस को वाट्सऐप चैट का जो स्क्रीन पुलिस को सौंपा है, उसमें प्रेमी-प्रेमिका दोनों मरने की बात कर रहे हैं। इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका दोनों ने अपने-अपने हाथ की नसें काटीं और एक-दूसरे को फोटो शेयर किया। इसके बाद दोनों ने जहर खाकर जान देने की बात कही। अभिषेक ने जहर खा लिया, लेकिन प्रेमिका ने ऐसा नहीं किया। अभिषेक का परिवार थाना देवास गेट क्षेत्र में रहता है। उनका आरोप है कि लड़की के उकसाने पर ही अभिषेक ने जहर खाया। चैट के अनुसार, अभिषेक अपनी प्रेमिका पर बेवफा होने का आरोप लगा रहा था। जब सुलह नहीं हुई, तब दोनों ने एक साथ मरने की ठानी। इस मामले में एएसपी प्रमोद सोनकर ने कहा कि FIR दर्ज करके जांच शुरू दी गई है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।