11 साल की बच्ची ने उल्टी करने बस से बाहर निकाला सिर, बगल से निकला ट्रक उड़ा ले गया मासूम का धड़

Published : Mar 30, 2021, 05:06 PM ISTUpdated : Mar 30, 2021, 06:31 PM IST
11 साल की बच्ची ने उल्टी करने बस से बाहर निकाला सिर, बगल से निकला ट्रक उड़ा ले गया मासूम का धड़

सार

यह दर्दनाक हादसा मंगलवार सु्बह इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हादसे पर हुआ। जब खंडवा से निकली बस में 11 की बच्ची तमन्ना सफर कर रही थी। उसने अपनी गर्दन खिड़की से बाहर निकाली। ट्रक की क्रॉसिंग के दौरान उसका सिर कट गया।

खंडवा (मध्य प्रदेश). होली के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के खंडवा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक 11 साल की बच्ची की बस में बैठे-बैठे गर्दन कट गई। हादसे का मंजर इतना भयावह था कि मासूम का सिर कटकर धड़ से दूर जा फिंका। यह दर्दनाक हादसा मंगलवार सु्बह इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हादसे पर हुआ। जब खंडवा से निकली बस में 11 की बच्ची तमन्ना सफर कर रही थी। उसे उल्टी होने लगी, तो उसने अपनी गर्दन खिड़की से बाहर निकाली। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक की क्रॉसिंग में उसका सिर कट गया। 

कुछ देर पहले पहने थे नए कपड़े जो खून से हो गए लाल
बता दें कि मृतक बच्ची अपनी मां और बहन के साथ किसी रिश्तेदार के यहां एक शादी में शामिल होने के लिए जा रही थी। मासूम को शादी में जाने की बहुत खुशी थी, क्योंकि पिता ने उसे जिद करने के बाद नए कपड़े जो दिलाए थे। लेकिन वही कपड़े खून से लथपथ थे, जिसे देख मां और अन्य परिजन देख बिलख रहे थे।

बड़ा होकर अफसर बनना चाहती थी मासूम
मासूम को इतनी भयानक मौत मिली कि देखने वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए। बच्ची तमन्ना छठी क्लास में पढ़ती थी और अपनी बहन रूबीना के साथ स्कूल जाती थी। परिवार की हालत बेहद खराब थी, इसलिए माता-पिता उसे मदरसे में पढ़ाते थे। मासूम पढ़-लिखकर बड़ा अधिकारी बनना चाहती थी, लेकिन इस हादसे में सब कुछ खत्म कर दिया।

लोगों को इस हादसे से लेना चाहिए सीख
इस भयानक हादसे से ऐसे कई लोगों को सीख लेना चाहिए जो बिना किसी वजह से अपनी गर्दन सफर के दौरान खिड़की से बाहर निकालते हैं। हालांकि ऐसे कई हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं, लेकिन लोग भी गलती कर जाते हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?
MP : बीच जंगल में चलती बस में कराई महिला की डिलेवरी? यात्रियों के उड़ गए होश