MP के कटनी में नर्मदा घाटी परियोजना की टनल में मिट्टी धंसी, 9 मजदूर दबे, 5 निकाले गए, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मध्यप्रदेश के कटनी जिले के स्लीमनाबाद में शनिवार शाम नर्मदा घाटी परियोजना की टनल की मिट्टी धंस गई। हादसे में टनल में काम कर रहे 9 मजदूर दब गए। 5 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले के स्लीमनाबाद में शनिवार शाम नर्मदा घाटी परियोजना (Narmada Valley Project) की टनल की मिट्टी धंस गई। हादसे में टनल में काम कर रहे 9 मजदूर दब गए। घटना करीब 7:30 बजे बरगी दाएं तट नहर के लिए बनाई जा रही अंडर ग्राउंड टनल के निर्माण के दौरान घटी। 

हादसे के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसडीआरएफ को राहत व बचाव अभियान के लिए बुलाया गया। 5 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मजदूरों के अधिक गहराई में फंसे होने के चलते उन्हें निकालने में अधिक समय लग रहा है। 

Latest Videos

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज और फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य कई अधिकारी कैंप कर रहे हैं। 

मजदूरों को अस्पताल ले जाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर
बता दें कि स्लीमनाबाद में नर्मदा घाटी परियोजना के तहत नर्मदा नदी के दाएं तट पर टनल बनाने का काम चल रहा है। नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध से बाणसागर तक अंडरग्राउंड टनल का निर्माण किया जा रहा है। इसी टनल के निर्माण के दौरान हादसा हुआ है। मौके पर बहोरीबंद के विधायक प्रणय प्रभात पांडेय भी पहुंचे हैं।

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जानकारी दी है कि कटनी से एसडीआरएफ की टीम पहुंची है। मजदूर करीब 9 मीटर नीचे दबे हैं। उनकी आवाज सुनाई दे रही है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को तैनात किया गया है। घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल और कटनी जिला अस्पताल ले जाने में देर नहीं हो इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।

 

ये भी पढ़ें

CM Shivraj ने हेलिकॉप्टर में बैठे-बैठे 2 घंटे तक चुनावी सभा को किया संबोधित: क्यों नहीं उतरे नीचे, जानिए वजह

मध्य प्रदेश में अब सब कुछ पहले की तरह हुआ: कोरोना की सभी पाबंदियां हटाईं, लेकिन अभी एक नियम है लागू

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी