- Home
- National News
- CM Shivraj ने हेलिकॉप्टर में बैठे-बैठे 2 घंटे तक चुनावी सभा को किया संबोधित: क्यों नहीं उतरे नीचे, जानिए वजह
CM Shivraj ने हेलिकॉप्टर में बैठे-बैठे 2 घंटे तक चुनावी सभा को किया संबोधित: क्यों नहीं उतरे नीचे, जानिए वजह
देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही अब यहां चुनाव प्रचार तेज हो गया है। जीतने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत ताकत झोंक दी है। प्रधनमंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री एक के बाद एक तूफानी चुनावी रैलियां करने में लगे हुए हैं। इसी बीच उत्तराखंड के नैनीताल से प्रचार-प्रसार की एक अनोखा नजारा सामने आया है। जहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेलीकॉप्टर में बैठकर करीब 2 घंटे तक चुनावी सभा को संबोधित किया। वहीं जनता ग्राउंड में बैठी उनका भाषण सुनती रही। आइए जानते हैं आखिर क्यों सीएम ने हेलीकॉप्टर में बैठकर दिया भाषण...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है, ऐसे में सीएम शिवराज एक के बाद एक सभा को संबोंधित करने में लगे हुए हैं। शुक्रवार को उनकी यमुनोत्री में एक चुनावी सभा आयोजित थी। जिसके चलते उन्हें नैनीताल से हेलीकॉप्टर में सफर करना था। लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड से उड़ान ही नहीं भर सका। ऐसी हालत में हेलीकॉप्टर नैनीताल के हेलीपैड पर करीब 2 घंटे तक खड़ा रहा।
बता दें कि नैनीताल में विजिबिलिटी ना के बराबर होने के कारण ऐसे में उड़ान भरना बिल्कुल भी संभव नहीं था। मौसम विशेषज्ञों और पायलटों ने भी उड़ान भरने से मना कर दिया। ऐसी स्थिति में सीएम चौहान ने एक तरकीब अपनाई और मोबाइल के जरिए हेलीकॉप्टर में बैठकर चुनावी सभा को संबोधित किया। सीएम ने सबसे पहले यमनोत्री की जनता से माफी मांगी, कहा मैं मौसम खराब की वजह से आपके दर्शन नहीं कर पा रहा हूं। इसलिए भाई बहनों से टेलीफोन के माध्यम से विचार साझा कर रहा हूं।
हेलीकॉप्टर में बैठकर यह पहला मौका था जब किसी नेता ने चुनावी सभा को संबोंधित किया हो। सीएम शिवराज इस तरह से वोट मांगने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। हालांकि कुछ दिन पहले AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी की एक चुनावी सभा थी, तब भी मौसम खराब होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका था। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी करके वहीं से जनता से माफी मांगी थी। लेकिन उन्होंने जनसभा संबोधित नहीं किया था। बल्कि उसे आगे बढ़ा दिया था।
हेलीकॉप्टर बैठकर चुनावी सभा को संबोंधित करते हुए सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा-राहुल गांधी उत्तराखंड में आकर झूठ बोलते हैं। उन्होंने कई वादे राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों में भी किए, एक भी नहीं निभाया। कांग्रेस से विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती। इनके नेता हरीश रावत तो इतनी बार हार चुके हैं उनका नाम ही हारदा पड़ गया है।
इस तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह सीएम शिवराज नैनीताल हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के जरिए चुनावी सभा को संबोंधित करते रहे। वहीं यमनोत्री की जनता ग्राउंड में कुर्सियों पर बैठकर मुख्यमंत्री का भाषण सुनती रही।