जोधपुर संट्रेल में बंद आसाराम की मुसीबतें कम होने की बजाय बढ़ती जा रही हैं। कई कोशिशों के बाद भी एक तरफ उनको जमानत नहीं मिल पा रही है। वहीं अब उनके सामने एक और मुश्किल सामने आ गई है। जहां छिंदवाड़ा के आसाराम गुरुकुल में एक छात्रा के सुसाइड कर लिया है। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।
छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश). जोधपुर संट्रेल में बंद आसाराम की मुसीबतें कम होने की बजाय बढ़ती जा रही हैं। कई कोशिशों के बाद भी एक तरफ उनको जमानत नहीं मिल पा रही है। वहीं अब उनके सामने एक और मुश्किल सामने आ गई है। जहां छिंदवाड़ा में आसाराम गुरुकुल में एक छात्रा के सुसाइड मामले में परिजनों ने गुरुवार को गुरुकुल के सामने जमकर हंगामा किया।
फिर आसाराम का गुरुकुल सवालों के घेरे में आया
दरअसल, दो दिन पहले मंगलवार को छिंदवाड़ा के आसाराम गुरुकुल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। शुरूआती जांच में सामने आया था कि बच्ची ने शिक्षिकाओं की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाया था। अब मृतिका के परिजनों इसको लेकर गुरुकुल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद से गुरुकुल सवालों के घेरे में आ गया है।
मां ने बताया उनकी बेटी ने क्यों किया सुसाइड
वहीं छात्रा की मां दीपमाला चरपे ने बताया कि उनकी बेटी शिक्षिकाओं की प्रताड़ना से बहुत त्रस्त थी। उनका कहना है कि वह बेवजह हमारी बेटी को परेशान करते थे। मृतिका की मां का कहना है कि उनकी बेटी को ट्यूशन और कुछ दूसरे कामों के लिए प्रताड़ित किया जाता था जिससे वह डिप्रेशन में आ गई थी।
सामने आने के लिए भी तैयार नहीं वो शिक्षका
दूसरी तरफ इस मामले में गुरुकुल प्रबंधन इस मामले में लगातार अपना पल्ला झाड़ रहा है। इतना ही नहीं जिस शिक्षिका पर आरोप लगाया जा रहा है, वह सामने आने के लिए भी तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। लेकिन गुरुकुल प्रबंधन इस मामले में कोई सहयोग ही नहीं कर रहा है। जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
रेप के मामले में काट रहे हैं उम्रकैद की सजा
बता दें कि अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के साथ यौन दुराचार के मामले में आसाराम जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। इसी मामले में जोधपुर की एससी एसटी की कोर्ट ने 25 अप्रैल 2018 को आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस वक्त आसाराम को कई बीमारियां हैं, उनके घुटने काम नहीं कर रहे हैं। बीपी की बीमारी है और बेचैनी भी होती रहती है। कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट ने आसाराम की अंतरिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।