कमलनाथ ने शिवराज को बताया सलमान-शाहरुख से बड़ा एक्टर, कहा-झूठ की अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं

मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव की सबसे हॉट सीट मानी जा रही सांवेर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज को झूठा एक्टर बताया। उन्होंने कहा कि शिवराज अपनी झूठ की एक्टिंग से सलमान और शाहरुख को भी नीचा दिखा दें। बता दें कि इस सीट से भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट के खिलाफ कांग्रेस से प्रेमचंद गुड्डू चुनाव लड़ रहे हैं। सिलावट कमलनाथ सरकार में मंत्री थे। वे सिंधिया खेमे के साथ भाजपा में आ गए थे।

इंदौर, मध्य प्रदेश. विधानसभा की 28 सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव में कमलनाथ और शिवराज एक-दूसरे के खिलाफ जमकर भाषणबाजी कर रहे हैं। सांवेर विधानसभा की पाल काकरिया में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने शिवराज सिंह को झूठा एक्टर बताया। उन्होंने कहा कि शिवराज अपनी झूठ की एक्टिंग से सलमान और शाहरुख को भी नीचा दिखा दें। शिवराज मंच पर लेट जाएं, घुटने टेक दें और कहें कि जनता मेरी भगवान। बता दें कि सांवेर विधानसभा इस उपचुनाव की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। यहां से भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट हैं।  सिलावट कमलनाथ सरकार में मंत्री थे। वे सिंधिया खेमे के साथ भाजपा में आ गए थे।

शिवराज को बताया बड़ा झूठा
कमलनाथ ने कहा कि झूठ बोलने की एक हद होती है। शिवराज बता सकते हैं कि कौन-सा उद्योग उनका है। उल्लेखनीय है कि शिवराज सिंह ने कहा था कि कमलनाथ बड़े उद्योगपति हैं। उनके देशभर में उद्योग हैं। कमलनाथ ने कहा कि जब वे केंद्र में मंत्री थे, तो कितनी बार दिल्ली उनसे मिलने आए? कमलनाथ ने शिवराज सिंह के उस बयान का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कमलनाथ केंद्र में मंत्री रहते हुए मप्र को सबसे ज्यादा पैसा देने की बात कहते हुए धन्यवाद दिया था। कमलनाथ ने कहा कि मप्र में जो भी 4 और 8 लेन की सड़कें बन रही हैं, इसका पैसा उन्होंने ही मंजूर किया था।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह