कांग्रेस नेता ने शिवराज को कहा किसानों का खून चूसने वाला, मिला जवाब-हां मैं नंगे-भूखे परिवार से हूं

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल पड़ा है। अशोकनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा में बोलते हुए मप्र किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने शिवराज सिंह चौहान को गरीबों का खून चूसने वाला बता दिया। इस पर शिवराज सिंह ने कहा कि वे नंगे-भूखे परिवार से हैं। इसलिए गरीबों का दु:ख-दर्द समझते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2020 9:59 AM IST

भोपाल, मध्य प्रदेश. प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। अशोकनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा में बोलते हुए मप्र किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने शिवराज सिंह चौहान को गरीबों का खून चूसने वाला बता दिया। इस पर शिवराज सिंह ने कहा कि वे नंगे-भूखे परिवार से हैं। इसलिए गरीबों का दु:ख-दर्द समझते हैं। बता दें कि इन सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।


दिनेश गुर्जर के बयान पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे गरीब हैं, इसलिए गरीबों की बेटियों को मामा बनकर पढ़ाते हैं। उनका कन्यादान करते हैं। वे गरीबों का दर्द समझते हैं।

Latest Videos

 

दिनेश गुर्जर ने कहा था
कांग्रेस नेता ने कहा था कि पूर्व सीएम कमलनाथ देश के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं। वे शिवराज की तरह नंगे-भूखे परिवार से ताल्लुक नहीं रखते। शिवराज के पास पहले 5 एकड़ जमीन थी। आज हजारों एकड़ जमीन के मालिक हैं। यह जमीन गरीबों का खून चूसकर बनाई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल