हैरान कर देने वाला मामला: 45 साल की महिला ने दिया 16वें बच्चे को जन्म, लेकिन खुशी की जगह छाई मायूसी

Published : Oct 11, 2020, 09:09 PM ISTUpdated : Oct 11, 2020, 09:12 PM IST
हैरान कर देने वाला मामला: 45 साल की महिला ने दिया 16वें बच्चे को जन्म, लेकिन खुशी की जगह छाई मायूसी

सार

महिला के 16 संतानों में से सिर्फ 4 लड़के और 4 लड़कियां ही जिंदा हैं। जबकि 8 बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी है। शासन की इतनी योजनाओं के बाद भी महिला का परिवार नियोजन ना होना कई सवाल खड़े करता है।

दमोह. मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने 16वें बच्चे को जन्म दिया। लेकिन दुख बात यह है कि जन्म कुछ घंटों बाद ही  महिला एवं उसके नवजात बेटे की मौत हो गई।

जन्म के कुछ देर बाद ही मां-बेटे की मौत
दरअसल, दिल को झकझोर देने वाला यह मामला दमोह जिले के बटियागढ़ थाने इलाके के पाडाझिर गांव का है। जहां सुखरानी अहिरवार नाम की 45 वर्षीय महिला ने शनिवार को अपने 16वें बच्चे को जन्म दिया दिया था। प्रसव के दौरान युवती की हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे  तत्काल हटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां कुछ ही देर मां और बेटे अपनी जिंदगी की जंग हार गए।

16 बच्चों में से 8 बच्चों की हो चुकी मौत
बता दें कि महिला सुखरानी के 16 संतानों में से सिर्फ 4 लड़के और 4 लड़कियां ही जिंदा हैं। जबकि 8 बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी है। शासन की इतनी योजनाओं के बाद भी अभी तक इस महिला का परिवार नियोजन ना होना कई सवाल खड़े करता है।

दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
वहीं जब मामला मीडिया तक पहुंचा तो दमोह जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। आखिर क्यों महिला तक शासन की योजना नहीं पहुंच पाईं। जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी