जब भाजपा सांसद के कहने पर किसानों ने नहीं बजाई ताली, शर्मिंदा होकर वापस लौटना पड़ा

सांसद डीडी उइके दोपहर में आंदोलनरत किसानों के बीच पहुंचे और वहां उन्हें समझाना शुरू कर दिया, लेकिन किसानों ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद सांसद ने जब किसानों से कहा कि जिस काम के लिए 60 साल रुके थे, उसके लिए एक माह नहीं रुक सकते तो किसानों ने इंतजार करने से साफ मना कर दिया।

बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) से भाजपा सांसद (BJP MP) दुर्गादास उइके (DD Uikey) को शनिवार को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब धरने पर बैठे किसानों ने उनके कहने पर ना केवल तालियां बजाने से इनकार कर दिया बल्कि उनके आश्वासन को भी मानने से साफ मना कर दिया। दरअसल, यहां दामजीपुरा में बिजली समस्या से जूझ रहे किसान सुबह से आंदोलन कर रहे थे। उन्होंने बाजार बंद कर चक्कजाम शुरू कर दिया था। ऐसे में स्थानीय सांसद किसानों को मनाने के लिए उनके बीच पहुंचे थे।

सांसद डीडी उइके दोपहर में आंदोलनरत किसानों के बीच पहुंचे और वहां उन्हें समझाना शुरू कर दिया, लेकिन किसानों ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद सांसद ने जब किसानों से कहा कि जिस काम के लिए 60 साल रुके थे, उसके लिए एक माह नहीं रुक सकते तो किसानों ने इंतजार करने से साफ मना कर दिया।

Latest Videos

सांसद बोले- समस्या हल हो जाएगी, तालियां बजाओ
किसानों ने कहा कि वे बिजली के लिए तीन साल से इंतजार कर रहे हैं। इस पर सांसद ने विभागीय अधिकारियों को बुलवाकर कहा कि अब आपको 12 घंटे बिजली मिलेगी और 8 दिन में व्यवस्था बन जाएगी। अब जोरदार तालियां बजाओ, इस पर किसानों ने तालियां बजाने से साफ इंकार कर दिया। किसानों ने कहा कि वे सांसद के कहने से तालिया नहीं बजाएंगे। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

"

शाम 4 बजे तक चला धरना, किसान आंदोलन का कर चुके ऐलान
दामजीपुरा में शनिवार किसानों और व्यापारियों ने बंद बुलाया था। 4 बजे किसानों ने आंदोलन खत्म किया। भीमपुर विकासखंड के दामजीपुरा इलाके के किसान इन दिनों बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। कम वोल्टेज की वजह से भारतीय किसान संघ के आह्वान पर शनिवार को बंद किया गया था। किसानों ने 15 दिन पहले बडे़ आंदोलन का ऐलान किया।

जावेद हबीब के खिलाफ MP-राजस्थान में भी दर्ज मामला, BJP विधायक की चेतावनी सभी सैलून 24 घंटे में बंद हों वर्ना..

उज्जैन में वैक्सीन लगने के बाद छात्रा की बिगड़ी तबीयत, फिर हो गई मौत, प्रशासन में हड़कंप..विधायक पहुंचे

सावधान: Mask नहीं लगाने वालों को इस राज्य में नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गाइडलाइन तोड़ी तो जेल तक जाना होगा

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM