जब भाजपा सांसद के कहने पर किसानों ने नहीं बजाई ताली, शर्मिंदा होकर वापस लौटना पड़ा

Published : Jan 09, 2022, 08:04 AM IST
जब भाजपा सांसद के कहने पर किसानों ने नहीं बजाई ताली, शर्मिंदा होकर वापस लौटना पड़ा

सार

सांसद डीडी उइके दोपहर में आंदोलनरत किसानों के बीच पहुंचे और वहां उन्हें समझाना शुरू कर दिया, लेकिन किसानों ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद सांसद ने जब किसानों से कहा कि जिस काम के लिए 60 साल रुके थे, उसके लिए एक माह नहीं रुक सकते तो किसानों ने इंतजार करने से साफ मना कर दिया।

बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) से भाजपा सांसद (BJP MP) दुर्गादास उइके (DD Uikey) को शनिवार को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब धरने पर बैठे किसानों ने उनके कहने पर ना केवल तालियां बजाने से इनकार कर दिया बल्कि उनके आश्वासन को भी मानने से साफ मना कर दिया। दरअसल, यहां दामजीपुरा में बिजली समस्या से जूझ रहे किसान सुबह से आंदोलन कर रहे थे। उन्होंने बाजार बंद कर चक्कजाम शुरू कर दिया था। ऐसे में स्थानीय सांसद किसानों को मनाने के लिए उनके बीच पहुंचे थे।

सांसद डीडी उइके दोपहर में आंदोलनरत किसानों के बीच पहुंचे और वहां उन्हें समझाना शुरू कर दिया, लेकिन किसानों ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद सांसद ने जब किसानों से कहा कि जिस काम के लिए 60 साल रुके थे, उसके लिए एक माह नहीं रुक सकते तो किसानों ने इंतजार करने से साफ मना कर दिया।

सांसद बोले- समस्या हल हो जाएगी, तालियां बजाओ
किसानों ने कहा कि वे बिजली के लिए तीन साल से इंतजार कर रहे हैं। इस पर सांसद ने विभागीय अधिकारियों को बुलवाकर कहा कि अब आपको 12 घंटे बिजली मिलेगी और 8 दिन में व्यवस्था बन जाएगी। अब जोरदार तालियां बजाओ, इस पर किसानों ने तालियां बजाने से साफ इंकार कर दिया। किसानों ने कहा कि वे सांसद के कहने से तालिया नहीं बजाएंगे। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

"

शाम 4 बजे तक चला धरना, किसान आंदोलन का कर चुके ऐलान
दामजीपुरा में शनिवार किसानों और व्यापारियों ने बंद बुलाया था। 4 बजे किसानों ने आंदोलन खत्म किया। भीमपुर विकासखंड के दामजीपुरा इलाके के किसान इन दिनों बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। कम वोल्टेज की वजह से भारतीय किसान संघ के आह्वान पर शनिवार को बंद किया गया था। किसानों ने 15 दिन पहले बडे़ आंदोलन का ऐलान किया।

जावेद हबीब के खिलाफ MP-राजस्थान में भी दर्ज मामला, BJP विधायक की चेतावनी सभी सैलून 24 घंटे में बंद हों वर्ना..

उज्जैन में वैक्सीन लगने के बाद छात्रा की बिगड़ी तबीयत, फिर हो गई मौत, प्रशासन में हड़कंप..विधायक पहुंचे

सावधान: Mask नहीं लगाने वालों को इस राज्य में नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गाइडलाइन तोड़ी तो जेल तक जाना होगा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी