MP के बैतूल में बड़ा हादसा: दानापुर एक्सप्रेस में लगी आग, चीखते-चिल्लाते यात्री चलती ट्रेन की खिड़की से कूदे

Published : Feb 23, 2022, 01:55 PM ISTUpdated : Feb 23, 2022, 02:21 PM IST
MP के बैतूल में बड़ा हादसा: दानापुर एक्सप्रेस में लगी आग, चीखते-चिल्लाते यात्री चलती ट्रेन की खिड़की से कूदे

सार

मध्य प्रदेश के  बैतूल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बुधवार की सुबह दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन की एक कोच में अचानक आग लग गई। बोगी से आग और धुआं निकलने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। वह चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। 

बैतूल. मध्य प्रदेश के  बैतूल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बुधवार की सुबह दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन की एक कोच में अचानक आग लग गई। बोगी से आग और धुआं निकलने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। वह चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि समय रहते  दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

जनरल बोगी में लगी आग तो भागने लगे यात्री
दरअसल, बुधवार सुबह दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 12792 करीब 8 बजे बैतूल स्टेशन पहुंचने वाली थी। लेकिन पहले आउटर पर अचानक तीसरे नंबर की जनरल बोगी में आग लग गई। धुआं देख कर यात्री डर गए और देखते ही देखते अफरातफरी मच गई। खुद को खतरा में देख लोग खिड़की से कूदने लगे। इसी बीच कुछ यत्रियों ने ट्रेन को चेन पुलिंग के जरिए रोक दिया और बैतूल आरपीएफ को सूचना दी गई, जिसके बाद रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

एक बीड़ी की चिंगारी ने मचा दिया हड़कंप
शुरूआती जांच में सामने आया है कि दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस लगी आग बोगी के इलेक्ट्रिक बॉक्स में अचानक स्पार्किंग हुईं और आग लग गई। बताया जा रहा है कि किसी यात्री के द्वारा जलती हुई बीड़ी इलेक्ट्रिक बॉक्स में डाल देने से शार्ट सर्किट हुआ होगा। जिसके बाद  ट्रेन को बैतूल में अंडर ब्रिज के पास रोका गया और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद ट्रेन बैतूल स्‍टेशन पर पहुंची, जहां से उसे आगे रवाना कर दिया गया। इस पूरी घटना के चलते ट्रेन करीब आधा घंटा देरी से चली।

किसी के हाताहत होने की खबर नहीं 
बैतूल रेलवे स्टेशन से मौके पर पहुंचे एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी भी प्रकार से किसी के हाताहत होने की खबर नहीं है। बोगी के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया है। यह ट्रेन दानापुर से सिकंदराबाद की ओर जा रही थी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

WEF 2026 दावोस में दिखा मध्यप्रदेश का औद्योगिक दम, नवकरणीय ऊर्जा में बना देश का पावर हब
Bhopal Weather Today: भोपाल में 23 जनवरी को बदलेगा मौसम? जानिए ठंड और धूप का पूरा खेल