शॉकिंग क्राइम: चलती ट्रेन में 6 साल की बच्ची के साथ किया रेप, पास सोते रह गए दादा और मां और फिर

Published : Feb 22, 2022, 07:52 PM ISTUpdated : Feb 22, 2022, 07:53 PM IST
शॉकिंग क्राइम: चलती ट्रेन में 6 साल की बच्ची के साथ किया रेप, पास सोते रह गए दादा और मां और फिर

सार

यह शर्मानाक वारदात काशी एक्सप्रेस के जनरल कोच में हुई। जहां एक 25 साल के युवक ने बच्ची के साथ इटारसी और हरदा के बीच यह हरकत की। तड़के 4 बजे के जब ट्रेन इटारसी से खंडवा के लिए रवाना हुई तो इस दौरान सभी गहरी नींद में थे। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने मासूम के कपड़े उतारकर ज्यादती की।

इटारसी. मध्य प्रदेश से एक दरिंदगी की हद पार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां हैवान ने चलती ट्रेन में एक 6 साल की मासूम बच्चे के साथ रेप किया। बच्ची ने जब शोर बचाया तो आरोपी दूसरी बोगी की बाथरूम में जाकर छिप गया। हालांकि यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

मासूम के साथ नींद में की हैवानियत
दरअसल, यह शर्मानाक वारदात काशी एक्सप्रेस के जनरल कोच में हुई। जहां एक 25 साल के युवक ने बच्ची के साथ इटारसी और हरदा के बीच यह हरकत की। बता दें कि 15 फरवरी को 6 साल की मासूम बच्ची अपनी मां व दादा के साथ यूपी के देवरिया से मुंबई जाने के लिए ट्रेन से जा रही थी। पास वाली सीट पर आरोपी सोनू नाम का युवक बैठा हुआ था। तड़के 4 बजे के जब इटारसी से खंडवा के लिए रवाना हुई तो उस दौरान सभी की गहरी नींद लग गई। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने मासूम बच्ची के कपड़े उतारकर ज्यादती की।

 यह भी पढ़ें-मुंबई से दिल्ली ट्रेन में जा रही थी युवती, पहले उसे जगाया, पैंट्रीकार में उसे बुलाकर ले गया और...

5 घंटे तक बाथरुम में छिपा रहा आरोपी
जब मासूम दर्द से चीखी तो आसपास के यात्री जाग गए। लोगों को देख आरोपी भागकर कोच के बाथरूम में घुस गया। यात्री उसे बाहर निकालने की कोशिश करते रहे। लेकिन वह बाहर नहीं आया। करीब 5 घंटे बाद आरोपी बाहर निकला। जिसके बाद यात्रियों ने पहले तो उसे जमकर पीटा, फिर टीटीई ने कंट्रोल रूम को सूचना देकर पुलिस को बुलाया। इस दौरान ट्रेन नासिक से आगे पहुंच चुकी थी। हलांकि पुलिस ने आकर उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है।

ट्रेन में दुष्कर्म का हफ्तेभर में यह दूसरा केस
बता दें कि मध्य प्रदेश में चलती ट्रेन में रेप की यह घटना सप्ताह भर में दूसरी है। इससे पहले संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के पैंट्रीकार कोच में दिल्ली की युवती के साथ  मैनेजर ने रेप किया। पुरानी दिल्ली की रहने वाली 21 वर्षीय एक युवती बीते पिछले हफ्ते दिल्ली से मुंबई गई हुई थी। इसी दौरान हरदा से इटारसी के बीच यह घटना हुई। आरोपी को झांसी में गिरफ्तार कर लिया गया है। 

इसे भी पढ़ें-सावधान! ऐसी गलती आप नहीं करें': सिर्फ एक फोटो के चलते दो दोस्तों को मिली भयानक मौत, सिर धड़ से अलग होकर गिरा

इसे भी पढ़ें-MP गजब : मंदिर से चोरी हुई शनिदेव की मूर्ति, पुलिस खोज लाई यमराज, कहा-लो मिल खोए भगवान, दिलचस्प है पूरा मामला

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

WEF 2026 दावोस में दिखा मध्यप्रदेश का औद्योगिक दम, नवकरणीय ऊर्जा में बना देश का पावर हब
Bhopal Weather Today: भोपाल में 23 जनवरी को बदलेगा मौसम? जानिए ठंड और धूप का पूरा खेल