MP के बैतूल में बड़ा हादसा: दानापुर एक्सप्रेस में लगी आग, चीखते-चिल्लाते यात्री चलती ट्रेन की खिड़की से कूदे

मध्य प्रदेश के  बैतूल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बुधवार की सुबह दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन की एक कोच में अचानक आग लग गई। बोगी से आग और धुआं निकलने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। वह चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। 

बैतूल. मध्य प्रदेश के  बैतूल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बुधवार की सुबह दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन की एक कोच में अचानक आग लग गई। बोगी से आग और धुआं निकलने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। वह चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि समय रहते  दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

जनरल बोगी में लगी आग तो भागने लगे यात्री
दरअसल, बुधवार सुबह दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 12792 करीब 8 बजे बैतूल स्टेशन पहुंचने वाली थी। लेकिन पहले आउटर पर अचानक तीसरे नंबर की जनरल बोगी में आग लग गई। धुआं देख कर यात्री डर गए और देखते ही देखते अफरातफरी मच गई। खुद को खतरा में देख लोग खिड़की से कूदने लगे। इसी बीच कुछ यत्रियों ने ट्रेन को चेन पुलिंग के जरिए रोक दिया और बैतूल आरपीएफ को सूचना दी गई, जिसके बाद रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

Latest Videos

एक बीड़ी की चिंगारी ने मचा दिया हड़कंप
शुरूआती जांच में सामने आया है कि दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस लगी आग बोगी के इलेक्ट्रिक बॉक्स में अचानक स्पार्किंग हुईं और आग लग गई। बताया जा रहा है कि किसी यात्री के द्वारा जलती हुई बीड़ी इलेक्ट्रिक बॉक्स में डाल देने से शार्ट सर्किट हुआ होगा। जिसके बाद  ट्रेन को बैतूल में अंडर ब्रिज के पास रोका गया और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद ट्रेन बैतूल स्‍टेशन पर पहुंची, जहां से उसे आगे रवाना कर दिया गया। इस पूरी घटना के चलते ट्रेन करीब आधा घंटा देरी से चली।

किसी के हाताहत होने की खबर नहीं 
बैतूल रेलवे स्टेशन से मौके पर पहुंचे एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी भी प्रकार से किसी के हाताहत होने की खबर नहीं है। बोगी के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया है। यह ट्रेन दानापुर से सिकंदराबाद की ओर जा रही थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh