'शराब लिमिट में पीना लाभकारी, ज्यादा जहर जैसा'..सुनिए बीजेपी सांसद Pragya Singh Thakur का गजब का ज्ञान

बीजेपी सांसद ने मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग पर कहा, आयुर्वेद में शराब का सीमित मात्रा में सेवन औषधि के समान होता है। यानी लिमिट में शराब पीना दवाई के समान है। जबकि ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन जहर के समान है।

भोपाल : अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बीजेपी सांसद ने मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग पर कहा, आयुर्वेद में शराब का सीमित मात्रा में सेवन औषधि के समान होता है। यानी लिमिट में शराब पीना दवाई के समान है। जबकि ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन जहर के समान है। साध्वी प्रज्ञा के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

प्रज्ञा ठाकुर ने क्या कहा
गुरुवार को साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि शराब सस्ती हो या महंगी हो, शराब औषधि का काम करती है। वो आयुर्वेद में शराब यानी अल्कोहल जो होता है उसका सीमित मात्रा में औषधि का काम करता है और असीमित मात्रा में वो जहर होता है। इसको सबको समझना चाहिए, सुनना चाहिए और उसको अधिक लेने से जो नुकसान होते हैं। उसको समझकर उसे बंद करना चाहिए।

Latest Videos

 

MP में शराबबंदी पर सियासत
मध्यप्रदेश में नई शराब नीति को लेकर सियासत गरमा गई है। भाजपा के कई नेताओं ने इस पर बयान दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने मध्यप्रदेश में शराबबंदी पूरी तरह से लागू करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को जनवरी तक का समय दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में यदि शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू नहीं होती तो वह आंदोलन की शुरुआत करेंगी। नई आबकारी नीति पर कांग्रेस भी भाजपा पर हमलावर है और वह उमा भारती के बयान की याद दिला रही है। शराबबंदी लागू कराने के लिए उमा भारती ने मकर संक्रांति के बाद सड़क पर उतरने की घोषणा की है। 

क्या है नई शराब नीति
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट ने मंगलवार को नई आबकारी नीति को मंजूरी दी। इसके तहत विदेशी शराब पर 10 से 13 फीसदी तक एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई है। हालांकि, सरकार ने एक भी नया ठेका खोलने की अनुमति नहीं दी है। लेकिन अब एक ही दुकान में देसी और अंग्रेजी, दोनों तरह की शराब बिक सकेगी।

इसे भी पढ़ें-गजब मध्य प्रदेश: उमा भारती शराब बंद कराने पर अड़ीं, इधर CM शिवराज ने सस्ती कर दी दारू..होम बार को भी दी मंजूरी

इसे भी पढ़ें-इस तरह का बर्ताव आपको महंगा पड़ेगा, बताए दे रहा हूं शिवराज जी... जानें क्यों भड़के पूर्व CM दिग्विजय सिंह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका