PM Modi की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप, भोपाल के गुफा मंदिर में CM शिवराज ने की पूजा-अर्चना

सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम की सुरक्षा को जानबूझकर खतरे में डाला गया मैं हैरत में हूं। मैं 15 साल से मुख्यमंत्री हूं, तत्कालीन प्रधानमंत्री जब आते थे तो हर पल की चिंता हम करते थे। उनके साथ रहना, आना-जाना भी होता था। तत्कालीन प्रधानमंत्री की तरफ से कोई उंगली उठाता था तो हम जवाब देते थे।

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने उनके दीर्घायु और रक्षा के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया। सीएम दोपहर एक बजे भोपाल के गुफा मंदिर पहुंचे और महामृत्युंजय का जाप किया। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए जाप किया। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भी पीएम की दीर्घायु के लिए जाप हो रहा है। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर और रणजीत हनुमान मंदिर में भी महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया। बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के समय सुरक्षा में बड़ी चूक की घटना सामने आई थी।

पीएम की तारीफ, कांग्रेस पर निशाना
गुफा मंदिर में पूजन के बाद मुख्‍यमंत्री शिवराज ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कोटि-कोटि जनता के हृदय में बसते हैं, देश के मुकुटमणि हैं। पूरी दुनिया में भारत का मान, सम्मान, स्वाभिमान उन्होंने बढ़ाया है। वैभवशाली, गौरवशाली और संपन्न भारत का निर्माण कर रहे हैं। आज पूरे देश में और मध्यप्रदेश में भी जनता के मन में गुस्सा है चिंता भी है और अचंभित भी है कि भारत के प्रधानमंत्री की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया। पीएम की सुरक्षा को जानबूझकर खतरे में डाला गया मैं हैरत में हूं। मैं 15 साल से मुख्यमंत्री हूं, तत्कालीन प्रधानमंत्री जब आते थे तो हर पल की चिंता हम करते थे। उनके साथ रहना, आना-जाना भी होता था। तत्कालीन प्रधानमंत्री की तरफ से कोई उंगली उठाता था तो हम जवाब देते थे।

Latest Videos

वीडी शर्मा ने भी आड़े हाथों लिया
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने ट्वीट किया कि पंजाब में प्रधानमंत्री के काफिले को रोका जाना केवल आंदोलन का विषय नहीं है, यह उनकी सुरक्षा में गंभीर लापरवाही है। जो मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकता है, उसको पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। उसे तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

गृहमंत्री ने कहा - सिद्धू खामोश क्यों
वहीं प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सुरक्षा उल्लंघन के कारण अपने परिवार के सदस्य को खो दिया है, इसलिए वह इस दर्द को अच्छी तरह से जानती हैं और उन्हें विस्तृत स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इतने घंटे बाद भी नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में पीएम की सुरक्षा चूक पर कोई बयान नहीं दिया है।

यह कांग्रेस का षड़यंत्र - भूपेंद्र सिंह
मध्यप्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर कहा कि देश के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना दरअसल कांग्रेस का आपराधिक षड़यंत्र है। जिस जगह प्रधानमंत्री का काफिला रोका गया, वो जगह से पाकिस्तान की सीमा केवल 30 किलोमीटर दूर है। कांग्रेस ने साजिश रचकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में योजनाबद्ध तरीके से बाधा पहुंचाई। इस षड़यंत्र के लिए कांग्रेस पार्टी और उसकी पंजाब सरकार की सारा देश निंदा कर रहा है. इन दोनों ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को नैतिक आधार पर तुरंत पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए। कांग्रेस ने फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री के काफिले पर ब्लास्ट का षड़यंत्र रचा।

इसे भी पढ़ें-PM Modi Security Lapse : अब अपनों ने ही उठाए पंजाब सरकार पर सवाल, कांग्रेस नेताओं ने कहा - इससे छवि खराब हुई

इसे भी पढ़ें-PM Modi की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन, 3 दिन में पंजाब सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts