
भोपाल : कांग्रेस (congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) और मुन्नवर फारूकी (Munnawar Farooqui) को भोपाल (Bhopal) आकर शो करने का न्योता दिया है। दरअसल विवादित कॉमेडी के चलते दोनों कॉमेडियन के कई शो लगातार कैंसल हो चुके हैं। कुणाल कामरा का हाल ही में बेंगलुरु में होने वाला स्टैंडअप प्रोग्राम्स भी रद्द कर दिया गया है। अब दोनों कॉमेडिन को दिग्वजिय सिंह ने शो कराने का न्योता भेजा है। हालांकि उन्होंने इस न्योते में एक शर्त भी रखी है कि शो का सब्जेक्ट सिर्फ उन पर ही केंद्रित होना चाहिए।
क्या कहा दिग्विजय सिंह ने
दिग्विजय ने ट्वीट कर लिखा कि मैं कुणाल और मुन्नवर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूं। सारी जिम्मेदारी मेरी होगी। शर्त एक होगी कि कॉमेडी का सबजेक्ट सिर्फ दिग्विजय सिंह होगा। इसमें तो संघियों को एतराज नहीं होना चाहिए। आओ डरो मत ! अपनी सुविधानुसार तारीख और समय दो। तुम्हारी सभी शर्ते मंजूर हैं। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने अपने इस ट्वीट के साथ कामरा से जुड़ा एक न्यूज आर्टिकल भी शेयर किया है। दरअसल इस साल जनवरी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक के बेटे ने फारुकी के खिलाफ एक कार्यक्रम के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद फारुकी मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के इंदौर (Indore) में एक महीने जेल में रहे थे।
सर थैंक्यू - कुणाल कामरा
वहीं दिग्विजय से कार्यक्रम आयोजित करने का न्योता मिलने से बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया। कुणाल कामरा ने अपने ट्वीट में लिखा है, सर थैंक्यू इस निमंत्रण के लिए। चेक कर रहे हैं हमारे पास लाइफ इंश्योरेंस है, जल्द से जल्द आपको बताते हैं।
भड़काऊ कॉमेडी का आरोप
बता दें कि दोनों ही स्टैंडअप कॉमेडियन पर भड़काऊ कॉमेडी करने के आरोप लगते हैं। फारूकी ने बीते महीने ही एक सोशल मीडिया पोस्ट कर कॉमेडी छोड़ने का ऐलान किया था। कुणाल कामरा का भी बेंगलुरु में होने वाला शो कैंसिल हो गया था। कामरा ने शो रद्द होने की जानकारी देते हुए तंज कसा था कि मैं इन्हें कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जैसा दिखता हूं। मुनव्वर फारूकी के तो दो महीने में 12 शो कैंसिल हो चुके हैं, जिसके बाद दुखी होकर उन्होंने सोशल मीडिया पर कॉमेडी छोड़ने का ऐलान करते हुए लिखा था कि अब मेरा काम हो गया, नफरत जीत गई और कलाकार हार गया।
इसे भी पढ़ें-MP Panchayat Election : बिजली बिल बकाया तो नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, जानिए क्या हैं नियम
इसे भी पढ़ें-थाने में अनोखा राजीनामा:दो पक्ष में विवाद, मंदिर में सिर पर गंगाजल रखवाया तो बोले- गलती हो गई, अब नहीं लड़ेंगे
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।