कांस्टेबल पिता होली खेलकर घर पहुंचे और मासूम बेटे की दर्दनाक मौत, हर परिवार के लिए सीख देने वाली है ये खबर

 भोपाल से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है। जहां एक पुलिसवाले के परिवार की होली की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं।  एक साल के बेटे ने महज 10 दिन पहले ही घुटनों के बल चलना सीखा था। लेकिन अब मसूम की पहली मंजिल की बालकनी से गिरने से मौत हो गई।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2022 11:18 AM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है। जहां पुलिसवाले के परिवार की होली की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। कांस्टेबल के एक साल के बेटे ने महज 10 दिन पहले ही घुटनों के बल चलना सीखा था। लेकिन अब मसूम की पहली मंजिल पर लगी रैलिंग की गैप से नीचे गिरकर मौत हो गई है। बच्चा घुटने के बल चलते चलते अपने घर की बालकनी में पहुंच और गिर गया।

होली की खुशियां पलभर में मातम बिखेर गईं
दरअसल, यह मार्मिक घटना भोपाल के कोलार इलाके की कस्टम कॉलोनी का है। जहां पुलिस विभाग में बतौर कांस्टेबल अरविंद काकोडिया अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह शनिवार को अपने थाने के स्टाफ के साथ होली खेलकर घर पहुंचे थे, उन्होंने अपने चेहरे का रंग भी नहीं निकाला था। कुछ देर बाद उनका छोटा बेटा उत्कर्ष 15 फीट ऊंची बालकनी से गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। आनन-फानन में वह बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन 6 घंटे चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।

पिता ने बताया कैसे नीचे गिर गया उनका बच्चा
इस घटना से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं कांस्टेबल अरविंद ने बताया कि वह शाहपुरा थाने में नौकरी करते हैं। शनिवार को वो होली खेलकर घर पहुंचे थे। जहां वो अपने दोनों बच्चों के साथ होली खेलने लगे। कुछ देर बाद बच्चे को सोफे के पास छोड़कर किचन की तरफ चले गए। जहां पत्नी पहले से थी, उनके साथ उनका बड़ा बेटा भी चल गया। इसी दौरान छोटा बेटा घूटने के बल बालकनी तक पहुंचा और रैलिंग  के गैप से नीचे गिर गया।  कुछ देर बाद वह किचन से कमरे में लौटे तो छोटा बेटा नहीं दिखा। उनको लगा कि वह यहीं कहीं होगा, लेकिन जब उन्होंने बालकनी से नीचे झांककर देखा तो मासूम बेसुध हालत में पड़ा था। जिसे देखते ही पूरे परिवार के होश उड़ गए। मैं दौड़ते हुए गया और उसे अस्पताल लेकर गया, पत्नी रास्ते भर चीखती रही।

सावधान, कहीं मासूम के शुरूआती कदम आखिरी न बन जाएं
भोपाल की यह  घटना तमाम उन माता-पिता के लिए सीख देने वाली है जो अपने छोटे बच्चों को इस तरह छोड़कर अपने कामों में बिजी हो जाते हैं। क्योंकि विशेषज्ञ बताते हैं कि जब आपका  घुटने के बल चलना शुरू करता है, ये पल आपके लिए बेहद अनमोल होता है। हर माता-पिता इसको देख खुश होते हैं। कुछ इसकी तस्वीरें खींचते हैं तो कुछ वीडियो शूट करते हैं। लेकिन ध्यान रखिए कहीं आपकी जरा सी लापरवाही और बच्चे की जिंदगी के शुरुआती कदम इस तरह से आखिरी ना बन जाएं।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

'आप कृपा से मैं अकेले जीता... आप हमको सिखाइएगा' क्यों भड़क गए Pappu Yadav #Shorts #pappuyadav
MP में Mohan Yadav सरकार का ऐतिहासिक फैसला, हर जगह हो रही फैसले की चर्चा!
Delhi Mangolpuri Masjid Bulldozer Action: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मस्जिद का अवैध हिस्सा भी ध्वस्त
NEET Paper Leak पर योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, आजीवन कारावास और एक करोड़ का जुर्माना
Saurabh Bharadwaj LIVE: 1100 पेड़ों की कटाई के मुद्दे पर पकड़ी गई LG Vinay Saxena की चोरी!