कांस्टेबल पिता होली खेलकर घर पहुंचे और मासूम बेटे की दर्दनाक मौत, हर परिवार के लिए सीख देने वाली है ये खबर

 भोपाल से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है। जहां एक पुलिसवाले के परिवार की होली की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं।  एक साल के बेटे ने महज 10 दिन पहले ही घुटनों के बल चलना सीखा था। लेकिन अब मसूम की पहली मंजिल की बालकनी से गिरने से मौत हो गई।
 

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है। जहां पुलिसवाले के परिवार की होली की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। कांस्टेबल के एक साल के बेटे ने महज 10 दिन पहले ही घुटनों के बल चलना सीखा था। लेकिन अब मसूम की पहली मंजिल पर लगी रैलिंग की गैप से नीचे गिरकर मौत हो गई है। बच्चा घुटने के बल चलते चलते अपने घर की बालकनी में पहुंच और गिर गया।

होली की खुशियां पलभर में मातम बिखेर गईं
दरअसल, यह मार्मिक घटना भोपाल के कोलार इलाके की कस्टम कॉलोनी का है। जहां पुलिस विभाग में बतौर कांस्टेबल अरविंद काकोडिया अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह शनिवार को अपने थाने के स्टाफ के साथ होली खेलकर घर पहुंचे थे, उन्होंने अपने चेहरे का रंग भी नहीं निकाला था। कुछ देर बाद उनका छोटा बेटा उत्कर्ष 15 फीट ऊंची बालकनी से गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। आनन-फानन में वह बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन 6 घंटे चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।

Latest Videos

पिता ने बताया कैसे नीचे गिर गया उनका बच्चा
इस घटना से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं कांस्टेबल अरविंद ने बताया कि वह शाहपुरा थाने में नौकरी करते हैं। शनिवार को वो होली खेलकर घर पहुंचे थे। जहां वो अपने दोनों बच्चों के साथ होली खेलने लगे। कुछ देर बाद बच्चे को सोफे के पास छोड़कर किचन की तरफ चले गए। जहां पत्नी पहले से थी, उनके साथ उनका बड़ा बेटा भी चल गया। इसी दौरान छोटा बेटा घूटने के बल बालकनी तक पहुंचा और रैलिंग  के गैप से नीचे गिर गया।  कुछ देर बाद वह किचन से कमरे में लौटे तो छोटा बेटा नहीं दिखा। उनको लगा कि वह यहीं कहीं होगा, लेकिन जब उन्होंने बालकनी से नीचे झांककर देखा तो मासूम बेसुध हालत में पड़ा था। जिसे देखते ही पूरे परिवार के होश उड़ गए। मैं दौड़ते हुए गया और उसे अस्पताल लेकर गया, पत्नी रास्ते भर चीखती रही।

सावधान, कहीं मासूम के शुरूआती कदम आखिरी न बन जाएं
भोपाल की यह  घटना तमाम उन माता-पिता के लिए सीख देने वाली है जो अपने छोटे बच्चों को इस तरह छोड़कर अपने कामों में बिजी हो जाते हैं। क्योंकि विशेषज्ञ बताते हैं कि जब आपका  घुटने के बल चलना शुरू करता है, ये पल आपके लिए बेहद अनमोल होता है। हर माता-पिता इसको देख खुश होते हैं। कुछ इसकी तस्वीरें खींचते हैं तो कुछ वीडियो शूट करते हैं। लेकिन ध्यान रखिए कहीं आपकी जरा सी लापरवाही और बच्चे की जिंदगी के शुरुआती कदम इस तरह से आखिरी ना बन जाएं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद