आसमान में दिखा रहस्यमयी आग का गोला : मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में चमका, पड़ोसी देश का मिसाइल समझ डरे लोग

रात के करीब आठ बजे होंगे कि आसमान में एक चमकदार गोला लोगों को दिखा। ये तेजी के साथ धरती की ओर आ रहा था। इसे देख लोग सहम गए। लोगों को लगा कि ये पड़ोसी देश का मिसाइल है। कुछ लोगों ने इसे उल्कापिंड बताया।

भोपाल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) में शनिवार रात एक रहस्यमयी आग का गोला दिखा। कई शहरों में इसकी रोशनी देख लोग घबरा गए। पहले तो लोगों को लगा कि हिंदू नववर्ष की आतिशबाजी हो रही है लेकिन फिर धीरे-धीरे तरह-तरह की अटकलें लगने लगी। किसी ने इसे उल्कापिंड बताया तो कोई कहने लगा यह पड़ोसी देश का मिसाइल है। हर कोई परेशान कि कहीं उन्हीं के शहर में ये गिर न जाए और सबकुछ एक झटके में तबाह हो जाए। लेकिन अगले ही पल रोशनी गायब हो गई। लोगों ने इस घटना का वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

आसमान में एक साथ दिखी दो लाल रोशनी 
मध्यप्रदेश के मालवा और गुजरात के नवसारी समेत कई इलाकों में आसमान में दो लाल रोशनी दिखी। पहले तो लोगों को लगा कि शायद नए साल का जश्न मनाने किसी ने आतिशबाजी की हो लेकिन फिर लोग डरर गए। जानकारी के मुताबिक करीब आधा मिनट तक यह नजारा लोगों ने अपनी आंखों से देखा। आग के गोले से नीली और पीली रोशनी निकल रही थी। महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी यह घटना देखने को मिली। चंद्रपुर के लोगों की माने तो उन्होंने इससे डरावनी आवाजें भी सुनी और इसी आवाज को सुनकर वे घरों से बाहर आए और जब आकाश में देखा तो उन्हें चमकदार छल्ला दिखाई पड़ा।

Latest Videos

जब जमीन पर गिरा तो काफी गर्म था
चंद्रपुर के सिंदेवाहि तहसील के लाडबोरी गांव के लोगों ने बताया कि थोड़ी देर चमकने के बाद यह आग का गोला जमीन पर गिर गया। डरे-सहमे ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों की माने तो जमीन पर गिरने के बाद यह छल्ला काफी गर्म था। पुलिस इसे ठंडा कर अपने साथ ले गई। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह किसी उल्कापिंड का टुकड़ा है या फिर पड़ोसी देश का मिसाइल इसकी जांच चल रही है। 

क्या कहते हैं विशेषज्ञ
इस आसमानी घटना को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि यह सैटेलाइट का टुकड़ा हो सकता है क्योंकि गिरता हुआ तारा या उल्कापिंड धरती के इतने पास नहीं आ सकता। कई जानकार इसे अंतरिक्ष का मलबा भी बता रहे हैं, फिलहाल इसको लेकर अभी सिर्फ चर्चाएं हो रही हैं। इसकी जांच भी जारी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना