बड़ी खबर: भोपाल से पकड़ाए 6 आतंकी, थाने से 200 मीटर दूर बना रखा था आशियाना..पुलिस ने गोली चलाकर खोला दरवाजा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने 6 संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा है। यह आतंकी पुराने शहर में एक मकान में किराए से रह रहे थे।

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2022 10:16 AM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने 6 संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा है। यह आतंकी पुराने शहर में एक मकान में किराए से रह रहे थे। इस खबर के आते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं आसपास के घरों में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गे आंतकियों के पास से  भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी मिले हैं।

थाने से 200 मीटर दूर रह रहे थे, साथ में मिला हथियारों का जखीरा
दरअसल, खुफिया एजेंसी ने ऑपरेशन चलाकर इन आंतकवादियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने रविवार दोपहर  पुराने शहर के ऐशबाग थाने से महज 200 मीटर दूर इन आतंकियों को पकड़ा है। यह आतंकी फातिमा मस्जिद के पास बने एक मकान में किराए से रह रहे थे।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुफिया एजेंसी को कुछ दिन पहले ही इन आंतकवादियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने किराए के मकान में पहुंच कर दबिश डाल दी। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।

Latest Videos

 भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार मिले
बता दें कि खुफिया एजेंसी ने संदिग्ध आरोपियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं। इनके पास से करीब एक दर्जन लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं। हथियारों का जखीरा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। फिलहाल खुफिया एजेंसी इन आरोपियों को अपने साथ गिरफ्तार कर किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है। 

गोली मारकर पुलिस ने खोला दरवाजा
वहीं मीडिया से बात करते हुए इन आतंकियों के पड़ोसियों ने बताया कि रविवार तड़के करीब 4 बजे यहां 50 से 60 पुलिसकर्मी आए। उन्होंने गोली मारकर दरवाजे का ताला तोड़ दिया और आतंकियों को गिरफ्तार कर ले गए। बाद में उस कमरे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। 

करोंद में भी पकड़े गए कुछ आतंकी
इसके अलावा खुफिया एजेंसी ने करोंद इलाके में भी एक छापेमारी की है, जहां से भी आतंकियों को पकड़े जाने की सूचना मिली है। खुफिया एजेंसी को इस बात की सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी भोपाल में छिपे हैं। खुफिया एजेंसी को इस बात की सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी भोपाल में छिपे हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता