बड़ी खबर: भोपाल से पकड़ाए 6 आतंकी, थाने से 200 मीटर दूर बना रखा था आशियाना..पुलिस ने गोली चलाकर खोला दरवाजा

Published : Mar 13, 2022, 03:46 PM IST
बड़ी खबर: भोपाल से पकड़ाए 6 आतंकी, थाने से 200 मीटर दूर बना रखा था आशियाना..पुलिस ने गोली चलाकर खोला दरवाजा

सार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने 6 संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा है। यह आतंकी पुराने शहर में एक मकान में किराए से रह रहे थे।

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने 6 संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा है। यह आतंकी पुराने शहर में एक मकान में किराए से रह रहे थे। इस खबर के आते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं आसपास के घरों में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गे आंतकियों के पास से  भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी मिले हैं।

थाने से 200 मीटर दूर रह रहे थे, साथ में मिला हथियारों का जखीरा
दरअसल, खुफिया एजेंसी ने ऑपरेशन चलाकर इन आंतकवादियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने रविवार दोपहर  पुराने शहर के ऐशबाग थाने से महज 200 मीटर दूर इन आतंकियों को पकड़ा है। यह आतंकी फातिमा मस्जिद के पास बने एक मकान में किराए से रह रहे थे।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुफिया एजेंसी को कुछ दिन पहले ही इन आंतकवादियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने किराए के मकान में पहुंच कर दबिश डाल दी। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।

 भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार मिले
बता दें कि खुफिया एजेंसी ने संदिग्ध आरोपियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं। इनके पास से करीब एक दर्जन लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं। हथियारों का जखीरा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। फिलहाल खुफिया एजेंसी इन आरोपियों को अपने साथ गिरफ्तार कर किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है। 

गोली मारकर पुलिस ने खोला दरवाजा
वहीं मीडिया से बात करते हुए इन आतंकियों के पड़ोसियों ने बताया कि रविवार तड़के करीब 4 बजे यहां 50 से 60 पुलिसकर्मी आए। उन्होंने गोली मारकर दरवाजे का ताला तोड़ दिया और आतंकियों को गिरफ्तार कर ले गए। बाद में उस कमरे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। 

करोंद में भी पकड़े गए कुछ आतंकी
इसके अलावा खुफिया एजेंसी ने करोंद इलाके में भी एक छापेमारी की है, जहां से भी आतंकियों को पकड़े जाने की सूचना मिली है। खुफिया एजेंसी को इस बात की सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी भोपाल में छिपे हैं। खुफिया एजेंसी को इस बात की सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी भोपाल में छिपे हैं। 
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल
MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश