पुलिस मुख्यालय पर सिपाही का अनोखा अनशन, हाथ में माला लेकर लगाया ध्यान, बोला-पुलिसवालों की कौन सुनेगा

जब को कई धरना या हड़ताल करता है तो पुलिसवाले उसको हटान के लिए आ जाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐसा मामला सामने आया है। जहां एक कांस्टेबल खाकी वर्दी में हाथ में माला लेकर ध्यान लगाकर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 20, 2020 1:48 PM IST / Updated: Jul 20 2020, 08:08 PM IST

भोपाल. जब को कई धरना या हड़ताल करता है तो पुलिसवाले उसको हटान के लिए आ जाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐसा मामला सामने आया है। जहां एक कांस्टेबल खाकी वर्दी में हाथ में माला लेकर ध्यान लगाकर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठा है। 

एक हाथ में माला लेकर धरना दे रहा सिपाही
दरअसल, इस सिपाही के नाम आरक्षक मधुसूदन राठौर है। जो भोपाल में जहांगीराबाद स्थित पुलिस मुख्यालय के सामने धरने पर बैठा है। सड़क किनारे फुटपाथ बैठे कांस्टेबल एक हाथ में माला लेकर भगवान जा जाप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

Latest Videos

कांस्टेबल ने अन्न और जल ग्रहण करने की खाई कसम
सिपाही के इस तरह की गांधीगिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां उसने खुद वीडियो बनाकर शेयर किया। वीडियो में मधुसूदन अपना परिचय देते हुए नमस्कार करता है। फिर कहता है कि दोस्तों मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों की बहुत समस्याएं हैं। कब तक हम पुलिसवाले परेशान होते रहेंगे। जिनको हमारी समस्या सुननी चाहिए, वह ध्यान नहीं देते हैं। आखिर ऐसा कब तक चलेगा, मैं मधूसूदन आज सभी की परेशानियां रखता हूं। साथ ही जब तक कोई हमारी बातों पर संज्ञान नहीं लेगा तब तक मैं अन्न और जल ग्रहण नहीं करूंगा। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे ताकि वह जल्दी हमारी परेशानियों सुन सकें।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
India Canada Row: भारत कनाडा के बीच तनातनी, दांव पर 70000 करोड़
घूंघट वाली सांसद ने खेत में किया काम, राजनीति के साथ फेमली की जिम्मेदारी निभा महिला ने जीता दिल
SCO Summit: क्या है शंघाई सहयोग संगठन, भारत के लिए क्यों है जरूरी । S Jaishankar in Pakistan
India Canada Row: कनाडा लगाता है प्रतिबंध तो इन 5 तरीकों से सबक सिखा सकता है भारत