MP Accident News : मध्य प्रदेश के सागर में NH-44 पर एक कंटेनर और पुलिस वाहन की टक्कर हो गई। इस हादसे में मुरैना लौट रहे 4 पुलिस जवानों की मौत हो गई और एक घायल है। वाहन में मौजूद सभी पुलिस डॉग सुरक्षित हैं।
मध्य प्रदेश के सागर में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 4 पुलिस जवानों की मौत हो गई। वहीं एक सिपाही गंभीर रुप से घायल हुआ है। यह हादसा नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस के वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हैरानी की बात यह है कि इस दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट में पुलिस टीम में साथ गए सभी डॉग सुरक्षित हैं, उनको खरोंच तक नहीं आई है।
बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड टीम बालाघाट में तैनात था
दरअसल, मुरैना जिले का बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड टीम बालाघाट में ड्यूटी पर तैनात थी। जो अपने पुलिस वाहन के जरिए वापस मुरैना लौट रहे थे, जैसे ही उनकी गाड़ी शनल हाईवे पर बांदरी के पास झिंझनी घाटी के पास पहुंची तो सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। खबर लगते ही पुलिस बल और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान जवान प्रद्युमन दीक्षित, अमन कौरव और ड्राइवर परमलाल तोमरके रूप में हुई है। वहीं, चौथे मृतक डॉग मास्टर विनोद शर्मा भी इस हादसे में मारे गए।
जेसीबी से बॉडी काटकर निकाली गईं लाशें
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि चारों सिपाहियों और एक डॉग मास्टर ने स्पॉट पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस की गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। जिससे ड्राइवर और जवान गाड़ी के अंदर ही फंस गए। किसी तरत कड़ी मश्क्कत के बाद जेसीबी की मदद से वाहन काटकर शवों को बाहर निकाला गया।


