शनिवार रात गोवा के नाइट क्लब 'Birch By Romeo Lane' में हुए भीषण में 25 लोगों की मौत हो गई। इन मृतकों में झारखंड के दो भाई प्रदीप (24) और बिनोद (20) भी शामिल थे, जिनका आज अंतिम संस्कार किया गया।

गोवा के नाइट क्लब ‘Birch By Romeo Lane’ में शनिवार रात हुए भयावह हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 6 लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। वहीं इस अग्निकांड में कई घरों के चिराग बुझ गए, किसी की अभी शादी हुई थी तो कोई अपने परिवार का इकलौता बेटा और बेटी थी। वहीं झारखंड के दो भाइयों की भी इस एक्सीडेंट में जान गई है, जिनका आज सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। 

गोवा से जब शव गांव पहुंचे तो मच गया कोहराम

दरअसल, गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित नाइट क्लब में झारखंड के जिन दो भाइयों की मौत हुई वह लापुंग प्रखंड के फतेहपुर गांव के रहने वाले थे। दोनों की पहचान प्रदीप माहतो (24) और बिनोद माहतो (20) के रूप में हुई है। दोनों भाइयों के शव जब सोमवार सुबह उनके गांव पहुंचे तो पूरे गांव में मातम पसर गया। माता-पिता और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। किसी तरह ग्रामीणों ने इस दुख की घड़ी में हिम्मत देते हुए अंतिम संस्कार कराया।

दोनों भाई गोवा से हर महीने 30 हजार रुपए भेजते थे

परिवार ने बताया कि उनके दोनों बच्चे प्रदीप और बिनोद एक साल पहले गोवा काम के सिलसिले में गए थे। उनको ‘Birch By Romeo Lane’ में काम मिल गया था। वह अपने परिवार का खर्चा उठाते थे, हर महीने दोनों मिलकर 30 हजार रुपए हर महीने भेजते थे। बड़े बेटे की शादी के लिए लड़की तलाश रहे थे, अगली साल उसका विवाह करना था। वह होली पर घर वाले थे, तभी हम लड़की देखने के लिए जाते, लेकिन शनिवार रात जिस वक्त नाइट क्लब में यह हादसा हुआ वह दोनों उसी में काम कर रहे थे। वहीं इस पूरे मामले में राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिरकी ने कहा हम पीड़ित परिवार के साथ हैं, सरकार की तरफ से परिवार को आर्थिक मदद की जाएगी। वहीं शवों को लाने में गोवा सरकार से समन्वय कर सहायता की है।