Jaipur Bikaner Highway Accident: राजस्थान के सीकर में जयपुर-बीकानेर हाईवे पर फतेहपुर के पास बस और ट्रक की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत और 28 घायल हुए। बस में 50 यात्री सवार थे, जो वैष्णो देवी से खाटू श्यामजी जा रहे थे। सात घायलों की हालत गंभीर है।

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले से गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर फतेहपुर के पास एक स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 28 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब ज्यादातर यात्री सफर के बाद आराम कर रहे थे और बस खाटू श्यामजी की ओर बढ़ रही थी। बस में करीब 50 लोग बैठे थे, जो वैष्णो देवी से यात्रा करके लौट रहे थे। उनके लिए यह सफर आध्यात्मिक शांति का होना चाहिए था, लेकिन अचानक यह रात चीख-पुकार, अंधेरे और अफरातफरी से भर गई।

Scroll to load tweet…

सड़क दुर्घटना में घायलों में सात की हालत बेहद गंभीर

SHO महेंद्र कुमार के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह टूट गया। कई यात्री सीटों से उछलकर आगे जा गिरे और कुछ लोग फंस गए, जिन्हें निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी समय लगा। कई घायल यात्रियों को फतेहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना रात में हुई और हाईवे सुनसान था, जिससे रेस्क्यू टीमों को अंधेरे में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि हादसा अचानक हुआ और यात्रियों को संभलने का समय भी नहीं मिला। बस में बैठे कुछ लोगों ने बताया कि वे सो रहे थे और जोरदार आवाज के साथ पूरे वाहन में झटका लगा। जब आंख खुली तो सामने टूटे शीशे, मलबा और घायल लोग दिखाई दिए।

कहां से आ रहे थे हतहत लोग?

वैष्णो देवी से लौटे श्रद्धालुओं को शायद अंदाजा भी नहीं था कि उनका सफर एक बड़े हादसे में बदल जाएगा। हाईवे चौड़े हैं, ट्रैफिक कम होता है, फिर भी रात के समय दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है।पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है और दोनों वाहनों के ड्राइवरों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस समय घायलों के इलाज पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है और पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सीकर और फतेहपुर प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुका है।

हादसा आखिर कैसे हुआ?

पुलिस की शुरुआती जांच में ओवरस्पीडिंग और रात की कम रोशनी को संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन सही कारण रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा। कई यात्रियों का कहना है कि वे गहरी नींद में थे और अचानक जोरदार धमाके ने उन्हें डरा दिया। सीटें टूटीं, खिड़कियों के शीशे बिखरे और कई लोग फंस गए।

50 यात्रियों वाली स्लीपर बस में अफरातफरी क्यों मची?

वैष्णो देवी से लौटकर खाटू श्यामजी जा रहे श्रद्धालु अचानक हुई इस टक्कर से घबरा गए। अंधेरा और बस की तंग गलियां बचाव कार्य को और मुश्किल बना रही थीं। लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को बुलाया, लेकिन गंभीर घायलों को फतेहपुर से सीकर रेफर करना पड़ा। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत चिंताजनक है।