रोंगटे खड़े कर देगी भोपाल की बेटी की कहानी: मां के 60 वर्षीय प्रेमी ने महीनों किया रेप

Published : Mar 25, 2022, 05:21 PM ISTUpdated : Mar 25, 2022, 05:29 PM IST
रोंगटे खड़े कर देगी भोपाल की बेटी की कहानी: मां के 60 वर्षीय प्रेमी ने महीनों किया रेप

सार

भोपाल से हैवानियत की हद पार कर देने वाली स्टोरी सामने आई है। जहां एक मां के प्रेमी ने नाबालिग बच्ची के साथ कई बार रेप किया। पीड़ित बचने के लिए मां के साथ अस्पताल पहुंची तो वहां हाउस पीकर ने बलात्कर किया।  

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक नाबालिग बच्ची के साथ हुई हैवानियत की वो कहानी सामने आई है। जिससे इंसानियत के  साथ पिता-पुत्री के पवित्र रिश्तों को शर्मसार कर दिया। यहां 15 साल की बेटी के साथ उसके मां के 60 साल के प्रेमी ने अनगिनत बार बलात्कार किया। मासूम जब हैवान से बचने के लिए मां के साथ अस्पताल जाने लगी तो वहां हॉस्पिटल के हाउस कीपर ने उसके साथ रेप किया। जिसके बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन जब पीड़िता ने हिम्मत करके अपनी स्कूल टीचर को यह दर्दनाक कहानी सुनाई तो शिक्षका उसे लेकर थाने पहुंच गईं।

यह भी पढ़ें- बिहार में निर्भया जैसी दरिंदगी: होली खेलने निकली बच्ची से रेप, आखें फोड़ की हत्या, फिर न्यूड कर दफना दी लाश

चुपचाप सब दर्द सहन करती रही छात्रा
दरअसल, दरिंदगी का यह मामला भोपाल के हबीबगंज पुलिस थाने का है। जहां पीड़िता आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस केस को गंभीरता  से लेते हुए दोनों आरोपी सुरेश मालवीय (60) और हाउस कीपर जीतेंद्र मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़ित की मां ने बताया कि सुरेश शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। वह एमपी नगर में एक होटल कारोबारी की गाड़ी चलाता है। बेटी ने कभी नहीं बताया कि सुरेश उसके साथ ये सब करता है। हां कुछ दिनों से बेटी गुमसुम रहती थी, लेकिन कभी इसका जिक्र नहीं किया। वह तो स्कूल की मैडम ने यह सब बताया तब कहीं जाकर मैं थाने आई।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में दिल दहला देने वाला मामला: दबंगों ने बंदूक की नोक पर किया रेप, सामने रोते-बिलखते रहे पति और बच्चे

लड़की की आपबीती उसी की जुबानी
वहीं पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा-मैं 8वीं क्लास में पढ़ती हूं और मेरे जन्म के 15 दिन बाद ही मेरे पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद सांई बाबा नगर मां और नानी के साथ रहती थी। लेकिन मां तीन साल बाद अपने प्रेमी सुरेश मालवीय (60) के साथ लिव-इन में रहने के लिए चली गई। जुलाई 2021 में मैं भी नानी के घर से मां के पास रहने के लिए चली गई। इसी दौरान एक दिन जब मां एक निजी अस्पताल में नाइट ड्यूटी के लिए गई थीं। तभी 10 अगस्त की रात सुरेश अंकल मेरे पास आकर सो गए और गलत हरकत करने लगे। वह जान से मारने की धमकी देकर फिर रोजाना रेप करने लगे। किसी तरह फिर मैं नाइट में मां के साथ अस्पताल जाने लगी। लेकिन वहां भी हॉउस कीपर जीतेन्द्र मेहरा ने अस्पताल की बॉलकनी में मेरे साथ रेप किया। साथ ही धमकी दी कि किसी को बताया तो मां-बेटी दोनों को मार डालेगा। इसिलए मैं चुप रही किसी को कुछ नहीं बताया। एक दिन टीचर ने मुझसे गुमसुम रहने की वजह पूछी तो हिम्मत करके उनको पूरी कहानी सुनाई।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल