भोपाल. नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार पत्रकार प्यारे मियां से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश होने के बाद से वह पांच दिन की पुलिस रिमांड पर है। आरोपी के बारे में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। रातभर पूछताछ के बाद वह अपना जुर्म कबूलते हुए बोला-हां में पिछले पांच साल से लड़कियों के संपर्क में था। लेकिन इनकी संख्या कितनी थी इसके बारे में मुझको कुछ याद नहीं है।
भोपाल. नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार पत्रकार प्यारे मियां से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश होने के बाद से वह पांच दिन की पुलिस रिमांड पर है। आरोपी के बारे में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। रातभर पूछताछ के बाद वह अपना जुर्म कबूलते हुए बोला-हां में पिछले पांच साल से लड़कियों के संपर्क में था। लेकिन इनकी संख्या कितनी थी इसके बारे में मुझको कुछ याद नहीं है।
प्यारे मियां के पांच साथियों को कोर्ट में किया पेश
भोपाल पुलिस ने शनिवार को प्यारे मियां के चार साथियों स्वीटी विश्वकर्मा, अनस खान, राबिया बी, खुर्शीद आलम और उवेश खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद राबिया, अनस और स्वीटी को जेल भेज दिया गया। वहीं उवेश और खुर्शीद 20 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर है।
भोपाल के 3 थानों में दर्ज है एफआईआर
बता दें कि प्यारे मियां के खिलाफ भोपाल के तीन अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं। जहां शाहपुरा और कोहेफिजा में नाबालिग से यौन शोषण और श्यामला हिल्स थाने में आबकारी एक्ट के तहत एफआईआर है। वहीं वन विभाग की टीम ने उसके घर से सांभर के सींग मिलने के बाद केस दर्ज कराया गया है।
पुलिस से बोला-मुझसे ठीक से बात करो
बताया जाता है कि जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो प्यारे बोला- मेरे साथ आप लोग ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते हो। क्योंकि मैंने भोपाल पर लंबे समय तक राज किया है, मुझसे ठीक से बात करो।
प्यारे मियां को दिया जा रहा है वीआईपी ट्रीटमेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी प्यारे मियां को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। क्योंकि जब आरोपी को एसआईटी ने कोर्ट में पेश किया तो उसके सिर पर पुलिस का मान सम्मान वाली टोपी लगी हुई थी। ना ही उसको कोई हथकड़ी लगाई गई थी, इससे तो ऐसा ही लगता है कि पुलिस उसको वीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है।