MCU के कुलपति बन सकते हैं यह पत्रकार, सीएम शिवराज के माने जाते हैं बेहद करीबी

देश के पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के नए कुलपति की तलाश शुरू हो चुकी है। दरअसल, प्रभारी कुलपति प्रो संजय द्विवेदी ने बतौर आईआईएमसी के महानिदेशक के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके बाद से यह पद अब खाली हो गया है।

भोपाल. देश के पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के नए कुलपति की तलाश शुरू हो चुकी है। दरअसल, प्रभारी कुलपति प्रो संजय द्विवेदी ने बतौर आईआईएमसी के महानिदेशक के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके बाद से यह पद अब खाली हो गया है।

इनका नाम सबसे ऊपर चल रहा
वहीं कुलपति पद के लिए अकादमिक जगत में मध्यप्रदेश से निकलने वाले संध्या दैनिक अखबार शिखर वाणी के संपादक और देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट' के महासचिव सुरेश शर्मा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।

Latest Videos

सीएम शिवराज के हैं करीबी
हालांकि सुरेश शर्मा की पसंद के पीछे ये बताया जा रहा है कि उनकी भाजपा नीत सरकार और संगठन में भी अच्छी पैठ है। साथ में सुरेश शर्मा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उन दिनों के साथी रहे हैं, जब शिवराज राजनीति के नर्सरी में थें।

पत्रकारों के हित में किया है काम
उल्लेखनीय है कि सुरेश शर्मा मध्यप्रदेश में पत्रकार बंधुओं के हित में वर्षों से संघर्ष के ध्वजवाहक रहे हैं। शर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में उस कालखंड में पर्दापण किए थे, जब राष्ट्रीय स्वयं सेवक के खिलाफ मिथ्या एवं भ्रम का गुब्बार चरम पर था। तत्पश्चात सुरेश शर्मा ने मजबूती औऱ निष्पक्षता से पत्रकारिय जीवन का निर्वाह किया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?