बड़ी खबर: मध्यप्रदेश में भूकंप के झटके, कोरोना के कहर के बीच दहशत में घरों से बाहर भागे लोग

Published : Apr 11, 2021, 03:13 PM IST
बड़ी खबर: मध्यप्रदेश में भूकंप के झटके, कोरोना के कहर के बीच दहशत में घरों से बाहर भागे लोग

सार

रविवार दोपहर 12 बजकर 53 मिनट पर शहडोल नें झटके महसूस किए गए। भूकंप से बचने के लिए लोग कोरोना के कहर के बीच मैदानों में जुट गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई।

शहडोल. मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शहडोल जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दहशत में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। देखते ही देखते ही शहर में हड़कंप मच गया। हालांकि अभी तक कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। 

कोरोना के कहर के बीच घरों से भागे लोग
दरअसल, रविवार दोपहर 12 बजकर 53 मिनट पर शहडोल नें झटके महसूस किए गए। भूकंप से बचने के लिए लोग कोरोना के कहर के बीच मैदानों में जुट गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई।

शहडोल के साथ अनूपपुर में भी दिखा असर
बताया जा रहा है कि शहडोल के अलावा भूकंप का कोई असर अनूपपुर में भी इसका ज्यादा असर देखने को मिला है। हालांकि वहां से भी कोई नुकसान की खबर नहीं है। इन दो शहरों के अलावा अन्य कहीं भूकंप का कोई असर नहीं है। बता दें कि इससे पहले एक सप्ताह पहले 6 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 


 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी