ये क्या बोल गए बीजेपी विधायक, 'वैक्सीन से कोई नपुसंक नहीं होता, मैंने 4 महीने तक लगातार ट्राई किया'

कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगो में कई तरह की अफवाहें फैली हुई हैं। जिले लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक संजय पाठक ने एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है, जो वायरल हो रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2021 12:28 PM IST / Updated: Aug 17 2021, 06:01 PM IST

कटनी (मध्य प्रदेश). कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना ही एक मात्र उपाए है। जिसके लिए शहर से गांव तक टीकाकरण के कैंप लगाए जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी कुछ लोगों में अफवाहें फैली हुई हैं। इन्हीं अफवाहों को दूर करने और लोगों को जागरुक करने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक संजय पाठक ने एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है, जो वायरल हो रहा है।

वैक्सीन तो वैक्सीन लेकिन क्या बोल गए विधायक
विधायक संजय पाठक ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कुछ लोग वैक्सीन को लेकर गलत अफवाहें फैला रहे हैं। उनका कहना है कि वैक्सीन लगवाने से व्यक्ति नपुंसक हो जाएंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। क्योंकि जब मैंने भी वैक्सीन लगवाई थी तो मैं भी टेंशन में आ गया था। फिर मैंने लगातार तीन से चार महीने तक चेक किया तो पता चला कि ऐसा कुछ नहीं होता है। इसलिए आप लोग किसी के भ्रम में मत आइए और वैक्सीनेशन करवाएं।

विधायक के बयान के बाद लोग हंसने लगे
बता दें कि विधायक ने जैसी यह अजीब बयान दिया तो मंच पर मौजदू लोग और सामने बैठे लोग जोर-जोर से हंसने लगे। वहां पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना दिया और जिसे पोस्ट कर दिया। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में विधायक लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करते दिखे।

एमपी के सबसे अमीर मंत्री रह चुके हैं पाठक
विधायक संजय पाठक मध्य प्रदेश के विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक हैं। वह शिवराज सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। मध्य प्रदेश में पाठक की गिनती सबसे अमीर विधायकों में होती है। राजनीति के साथ साथ उनके कई कारोबार हैं, खासकर  खनिज, रिसोर्ट सहित कई अन्य काम-धंधे हैं। वह 2008 के कांग्रेस के टिकट पर विधायक का चुनाव जीते, इसके बाद 2014 में वह बीजपी में शामिल हो गए।

Share this article
click me!