MP में 80 फीट गहरे बोर में गिरी डेढ़ साल की बच्ची, बस रोए जा रही..मां ने पूछा कैसी है बेटी तो बोली-मम्मी आ जाओ

पुलिस ने जानकारी दी है कि अब तक 12 फीट गहरा गड्‌ढा खोदा जा चुका है। करीब तीन से चार फीट खुदाई करना बाकी है। बच्ची बोरवेल में हलचल कर रही है। उसे ऑक्सीजन भी पहुंचाई जा रही है। खुदाई का काम बहुत ही सावधानी के साथ किया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2021 3:02 PM IST / Updated: Dec 16 2021, 09:10 PM IST

छतरपुर : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में खेलते-खेलते एक डेढ़ साल की बच्ची 80 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है। उसे बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है। रेस्क्यू कर रही टीम का कहना है कि बच्ची 15 फीट की गहराई पर फंसी हुई है और वह सुरक्षित है। बोरवेल से उसके रोने की आवाज सुनाई दे रही है। पुलिस ने जानकारी दी है कि अब तक 12 फीट गहरा गड्‌ढा खोदा जा चुका है। करीब तीन से चार फीट खुदाई करना बाकी है। बच्ची बोरवेल में हलचल कर रही है। उसे ऑक्सीजन भी पहुंचाई जा रही है। खुदाई का काम बहुत ही सावधानी के साथ किया जा रहा है।

सीसीटीवी में बच्ची का हलचल कैद
बच्ची दिव्यांशी की कुशलता पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। बच्ची द्वारा की जा रही हलचल। सुरंग बनाने का कार्य जारी है। रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाने के लिए NDRF की टीम ने रोशनी सहित अन्‍य सभी व्‍यवस्‍थाएं की है। यानी रात में भी बचाव किसी तरह से रुकेगा नहीं। सभी का प्रयास है कि बच्‍ची को जल्‍द से जल्‍द बोरबेल से निकाल लिया जाए।

Latest Videos

"

दिव्यांशी के लिए दुआ
मासूम दिव्यांशी के सकुशल वापसी के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार किसान राजेश कुशवाहा का एक मकान खेत में बना हुआ है, जहां उसकी पत्नी जानकी कुशवाहा और एक साल की बेटी दिव्यांशी मौजूद थी। खेलते-खेलते दिव्यांशी घर से कुछ दूर निकल गई और खेत में ही खुले पड़े बोरवेल में जा गिरी। काफी देर बाद जब दिव्यांशी परिवार के लोगों को आसपास नही दिखाई दी तो परिवार के लोगों ने उसे ढूंढ़ना शुरू कर दिया।

प्रशासनिक टीम मौके पर मौजूद
मामले की जानकारी लगते ही SDM विनय द्विवेदी, तहसीलदार सुनीता सहानी, SDOP कमल कुमार जैन, नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव, लुगासी चौकी प्रभारी अतुल झा, गरोली चौकी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। मौके पर जेसीबी से खुदाई चालू हो गई है। एसपी सचिन शर्मा और कलेक्टर संदीप भी घटनास्थल पहुंचे। वहीं घटनास्थल पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि दिव्यांशी को जल्द से जल्द बोरवेल से बाहर निकाल लिया जाएगा। फिलहाल दिव्यांशी सुरक्षित है और उसके रोने की आवाज बोरवेल से बाहर तक सुनाई दे रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नमस्कार-प्रणाम...गोली लगने के बाद आया अभिनेता गोविंदा का सबसे बड़ा बयान
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
31 Oct. या 1 Nov. - कब है Diwali 2024 ? नोट करें दीवाली की सही तारीख
सुबह 4.45 बजे अभिनेता गोविंदा को कैसे लगी गोली? ये है वो सबसे बड़ी वजह
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए