छिंदवाड़ा से बड़ी खबर : रामनवमी पर निकले जुलूस में डीजे का रॉड हाईटेंशन तार से टकराया, पहले धमाका फिर लगी आग

Published : Apr 10, 2022, 06:09 PM IST
छिंदवाड़ा से बड़ी खबर : रामनवमी पर निकले जुलूस में डीजे का रॉड हाईटेंशन तार से टकराया, पहले धमाका फिर लगी आग

सार

रविवार को शोभायात्रा में सभी नाचते गाते जा रहे थे कि तभी अचानक डीजे वाहन का रॉड हाईटेंशन तार से टकरा गया और थोड़ी ही देर में जोर का धमाका हुआ और फिर आग लग गई। जिससे वहा अफरा-तफरी मच गई।

छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में रामनवमी (Ram Navami 2022) के मौके निकाला गया जुलूस हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 6 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। जानकारी के मुताबिक हादसा चार फाटक ओवरब्रिज के पास तक हुआ जब हिंदू उत्सव समिति का जुलूस वहां पहुंचा। इस जुलूस में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता और तमाम लोग नाचते गाते जा रहे थे कि तभी डीजे वाहन में लोहे के रॉड में लगा झंडा हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और छह लोग इसकी चपेट में आ गए।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में रामनवमी की शोभायात्रा से ठीक पहले 27 सेकंड का वीडियो Viral, पुलिस की अपील Video फॉरवर्ड ना करें

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, डीजे वाहन में लोहे की रॉड लगी हुई थी। जैसे ही वह हाईटेंशन तार से टकराया पूरे डीजे वाहन में ही करंट दौड़ गया और वहां धमाका हो गया। इस धमाके के साथ वहां आग लग गई। इस आग की चपेट में वहां मौजूद छह लोग आ गए। वहां भगदड़ मच गई। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं गंभीर रुप से झुलसे शख्स को नागपुर रेफर कर दिया गया है। जो लोग इस तार की चपेट में आए हैं, उनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के लिए आज का दिन बहुत बड़ा: सड़क से छतों तक पुलिस तैनात, गहलोत सरकार से लेकर अफसरों की सांस अटकी

घायलों में ज्यादातर कांग्रेस कार्यकर्ता

बताया जा रहा है कि जो लोग घायल हुए हैं उनमें ज्यादातर कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। जिनमें कांग्रेस नेता जगदीश चंद्र वंशी, महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष मनीषा पाल, राहुल मालवी, अभिषेक गुप्ता, अन्नू शिवहरे और लोकेश यादव हैं। जगदीश की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं, हादसे के बाद विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दीपक सक्सेना और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। सभी ने घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को उचित इलाज  करने को कहा।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में लाउडस्पीकर विवाद: भरतपुर जामा मस्जिद क्षेत्र में राम धुन बजाने पर विवाद, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

इसे भी पढ़ें-करौली-सीकर के बाद अब उदयपुर में भी धारा 144 लागू, एक साथ 5 लोग नहीं हो सकेंगे खड़े, जानिए इसकी वजह

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर