सार

राजस्थान के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है। दरअसल आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में रामनवमी की विशेष शोभायात्रा का आयोजन होता है लेकिन करौली उपद्रव के बाद राजस्थान की फिजा़  में घुली नफरत के चलते कई शहरों में इस बड़े आयोजन को लेकर पुलिस और सरकार ने पाबंदियां लगा दी है । 

जयपुर. राजस्थान के करौली जिले में 2 तारीख को फैले उपद्रव के बाद पूरे प्रदेश में इसकी आंच पहुंच चुकी है।  लगभग आधे से ज्यादा राज्य में धारा 144 लगा दी गई है। इस बीच आज रामनवमी की जो शोभायात्रा निकली रही है उसमें भी काफी कुछ बदलाव किया गया है।  करौली के बाद अब जयपुर में धार्मिक उन्माद फैलाने की बातचीत सामने आई है।

वीडियो में कुछ युवा धार्मिक उन्माद फैलाने की कर रहे बात 
दरअसल 27 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रामगंज बाजार के बाजारों को दिखाया गया है । कुछ युवा धार्मिक उन्माद फैलाने की इस वीडियो में बातचीत कर रहे हैं ।शोभा यात्रा से ठीक पहले इस तरह के वीडियो के बाद अब पुलिस के कान खड़े हो गए हैं।  पुलिस अफसरों ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि वह इस तरह के किसी भी वीडियो को आगे फॉरवर्ड ना करें जिससे माहौल खराब होने की संभावना बनती हो। 

यह भी पढ़ें-राजस्थान के लिए आज का दिन बहुत बड़ा: सड़क से छतों तक पुलिस तैनात, गहलोत सरकार से लेकर अफसरों की सांस अटकी

पुलिस अधिकारियों ने कहा कार्रवाई कर रहे हैं आप वीडियो फॉरवर्ड ना करें
पुलिस अफसरों का कहना है कि वीडियो बनाने वाले और वायरल करने वालों की पहचान के लिए विशेष टीमों को लगा दिया गया है। साइबर एक्सपर्ट पता करने की कोशिश कर रहें हैं कि यह वीडियो कब का है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कोई भी प्लीज वीडियो फॉरवर्ड ना करें। हम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं।

यह सब कहा गया है वीडियो में
 दरअसल इस वीडियो में रामगंज बाजार के बाजारों को दिखाया गया है । बाजारों के बीच लगे डिवाइडर पर धार्मिक झंडो और धार्मिक चिन्हों को हटाने की बात की जा रही है । जिसे लेकर सोशल मीडिया पर माहौल खराब हो रहा है । इस वीडियो को वायरल ना करने की पुलिस ने अपील की है।  इसके बारे में पुलिस कमिश्नर जयपुर तक को सूचित कर दिया गया है।  पुलिस मुख्यालय के अफसरों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है ताकि किसी भी तरह की की अप्रिय घटना से निपटने के पहले ही तैयारी की जा सके।

यह भी पढ़ें-करौली-सीकर के बाद अब उदयपुर में भी धारा 144 लागू, एक साथ 5 लोग नहीं हो सकेंगे खड़े, जानिए इसकी वजह