MP में बेकाबू कोरोना: CM शिवराज ने 12 शहरों में 10 से 12 दिन का बढ़ाया लॉकडाउन, देखिए आपके शहर की लिस्ट

 CM शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार दोपहर को प्रदेश की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमें  इंदौर में लॉकडाउन बढ़ाए जाने की सहमति मांगी गई। कमेटी और शहर के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जिस तरह से इंदौर में संक्रमण बढ़ रहा है, उसे देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाना ही उचित होगा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2021 9:06 AM IST / Updated: Apr 10 2021, 04:58 PM IST

इंदौर. मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर जिस रफ्तार से बढ़ रही है वह बेहद डरावनी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार कोरोना समीक्षा की बैठक कर महामारी को रोकने के लिए कई फैसले ले रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है। राज्य के बिगड़ते हालात के चलते सीएम ने 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। जिसके तहत इंदौर और उज्जैन में अब 19 अप्रैल तक और जबलपुर में 22 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा

सीएम की बैठक में हुआ लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला
दरअसल,  CM शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार दोपहर को प्रदेश की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमें  इंदौर-उज्जैन सहित अन्य शहरों में लॉकडाउन बढ़ाए जाने पर चर्चा हुई। कमेटी और शहर के जनप्रतिनिधियों ने सहमति जताई कि जिस तरह से कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है, उसे देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाना ही उचित होगा। इसके बाद सीएम ने अपने फैसले में कहा कि इंदौर, राऊ, महू, उज्जैन, शाजापुर, बड़वानी, राजगढ़, विदिशा ज़िलों में (19 अप्रेल सुबह 6 बजे तक निरंतर रहेगा लॉकडाउन रहेगा) बालाघाट, नरसिंघपुर, सिवनी और जबलपुर शहर में 12 अप्रेल की रात से 22 अप्रेल की सुबह तक रहेगा लॉकडाउन।

Latest Videos

जल्दी जारी होगी नई गाइडलाइन
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि जिले में लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा। जो भी गाइडलाइन रहेगी वह जल्दी जारी कर दी जाएगी। लॉकडाउन का स्वरूप कैसा होगा, इस पर अंतिम फैसला आपदा प्रबंधन समूह द्वारा लिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि दूसरे चरण के लॉकडाउन में हम सब्जी, दूध और राशन के लिए कुछ रियायतें देंगे। जिसमें सीमित आवाजाही के साथ आवश्यक सेवाएं नागरिकों को मिलती रहेगी। 

उज्जैन के सभी मंदिर किए गए बंद
वहीं उज्जैन में महाकाल मंदिर के पुजारी श्री चंद्रमोहन गुरु काका के कोरोना से निधन के बाद उज्जैन के सभी मंदिर और  धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है। वहीं शहर में 9 दिन संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। मंदिर के अन्य पुजारी और कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आए हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

24 घंटे में प्रदेश में 4,986 केस आए
बता दें कि  पिछले 24 घंटे में यानि शुक्रवार को प्रदेश में 4,986 केस मिले हैं। 24 लोगों की मौत हुई है। वहीं इंदौर में 900 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिसमें 5 लोगों की इस महामारी की वजह से जान गई है। राजधानी भोपाल में 736 संक्रमित आए हैं। अप्रैल के पहले हफ्ते में ही 23 हजार संक्रमित बढ़े हैं। इंदौर में करीब एक हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अगर रिकवरी रेट की बात की जाए तो 50 प्रतिशत कम हो गया है।

52 जिलों में से 47 ऐसे जहां 100 से ज्यादा केस
बता दें कि मध्य  प्रदेश के कीरब-करीब हर जिले में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अगर एक्टिव केस की बात की जाए तो यह 32 हजार से ज्यादा हैं। 52 जिलों में से 47 जिले ऐसे हैं, जहां 100 से ज्यादा एक्टिव केस इस समय हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024