सीएम शिवराज से मुंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा-मैंने अपना RTPCR #COVID19 टेस्ट कराया है, जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं। मुझे सामान्य लक्षण है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा-कोविड का प्रकोप कम हो गया है, लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। सावधानी जरूरी है, आर्थिक गतिविधियों पर लगायी रोक हटा ली गई है, लेकिन ज़रूरी है कि मास्क का उपयोग करें, अनावश्यक भीड़ से बचें।
भोपाल. चार दिन पहले ही मध्य प्रदेश सरकार ने सिर्फ नाइट कर्फ्यू को छोड़कर प्रदेश में गलाई गईं सारी पांबदियां हटा दी गईं। लेकिन इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है। अब सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक पार फिर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ अपने संपर्क में आने वाले लोगों से जांच कराने की अपील की है।
ट्वीट कर अपने सभी साथियों से किया एक ही निवेदन
दरअसल, सीएम शिवराज से मुंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा-मैंने अपना RTPCR #COVID19 टेस्ट कराया है, जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं। मुझे सामान्य लक्षण है। मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी साथियों से मेरा निवेदन है कि अपना टेस्ट ज़रूर करवा लें। साथ ही यह आग्रह है कि मेरे संपर्क में आने वाले सभी साथी भी तुरंत प्रभाव से अपने आप को आइसोलेट कर लें।
सीएम हाउस में आइसोलेट हुए सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा-अब से मैं अपने निवास पर आइसोलेट हो गया हूं। जब तक मेरी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती मैं किसी भी कार्यक्रम में सम्मलित नहीं हो सकूंगा। इसिलए आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा। कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा।
मुख्यमंत्री ने कहा-कोविड खतरा अभी टला नहीं
बता दें कि मध्यप्रदेश में अब कोविड के मामलों की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है। यूं कहें कि तीसरी लहर समाप्त हो गई है। वहीं पॉजिटिविटी रेट घटकर 2% रह गया है। आज 1222 केस आए हैं, कोविड का प्रकोप कम हो गया है, लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। सावधानी जरूरी है, आर्थिक गतिविधियों पर लगायी रोक हटा ली गई है, लेकिन ज़रूरी है कि मास्क का उपयोग करें, अनावश्यक भीड़ से बचें।
कमलनाथ ने सीएम शिवराज के स्वस्थ होने की कामना
वहीं प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
मध्य प्रदेश में हटाईं थीं कोरोना की सभी पाबंदियां
शुक्रवार शाम कोविड समीझा की बैठक के बाद शिवराज सरकार ने सारे प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया है। आदेश में कहा गया था कि अब स्कूल कॉलेज पहले की तरह पूरी क्षमता से खुल सकेंगे। इसके अलावा राज्य में सामाजिक, व्यावसायिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, मनोरंजन, खेलकूद और मेले जैसे आयोजन पूरी क्षमता से होंगे। अब बाजार को बंद करने का भी कोई समन निर्धारित नहीं किया गया है। वहीं अब पूर्व की भांति नियम प्रक्रिया के तहत जेल में परिजन मुलाकात कर सकेंगे। वर्तमान हालात को देखते हुए सरकार ने सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं।