CM शिवराज फिर हुए कोरोना पॉजिटिव; खुद को घर पर किया आइसोलेट, 4 दिन पहले ही हटाए थे राज्य से सारे प्रतिबंध

सीएम शिवराज से मुंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा-मैंने अपना RTPCR #COVID19 टेस्ट कराया है, जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं। मुझे सामान्य लक्षण है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा-कोविड का प्रकोप कम हो गया है, लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। सावधानी जरूरी है, आर्थिक गतिविधियों पर लगायी रोक हटा ली गई है, लेकिन ज़रूरी है कि मास्क का उपयोग करें, अनावश्यक भीड़ से बचें।

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2022 11:52 AM IST / Updated: Feb 15 2022, 05:27 PM IST

भोपाल. चार दिन पहले ही मध्य प्रदेश सरकार ने सिर्फ नाइट कर्फ्यू को छोड़कर प्रदेश में गलाई गईं सारी पांबदियां हटा दी गईं। लेकिन इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है। अब सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक पार फिर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ अपने संपर्क में आने वाले लोगों से जांच कराने की अपील की है।

ट्वीट कर अपने सभी साथियों से किया एक ही निवेदन
दरअसल, सीएम शिवराज से मुंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा-मैंने अपना RTPCR #COVID19 टेस्ट कराया है, जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं। मुझे सामान्य लक्षण है। मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी साथियों से मेरा निवेदन है कि अपना टेस्ट ज़रूर करवा लें। साथ ही यह आग्रह है कि मेरे संपर्क में आने वाले सभी साथी भी तुरंत प्रभाव से अपने आप को आइसोलेट कर लें। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में अब सब कुछ पहले की तरह हुआ: कोरोना की सभी पाबंदियां हटाईं, लेकिन अभी एक नियम है लागू

सीएम हाउस में आइसोलेट हुए सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा-अब से मैं अपने निवास पर आइसोलेट हो गया हूं। जब तक मेरी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती मैं किसी भी कार्यक्रम में सम्मलित नहीं हो सकूंगा। इसिलए आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा। कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा।

मुख्यमंत्री ने कहा-कोविड खतरा अभी टला नहीं
बता दें कि मध्यप्रदेश में अब कोविड के मामलों की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है। यूं कहें कि तीसरी लहर समाप्त हो गई है। वहीं पॉजिटिविटी रेट घटकर 2% रह गया है। आज 1222 केस आए हैं, कोविड का प्रकोप कम हो गया है, लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। सावधानी जरूरी है, आर्थिक गतिविधियों पर लगायी रोक हटा ली गई है, लेकिन ज़रूरी है कि मास्क का उपयोग करें, अनावश्यक भीड़ से बचें।

यह भी पढ़ें-Corona Virus: काबू में आई संक्रमण की तीसरी लहर; नए केस 50 हजार पर आए, रिकवरी भी 97.37% हुई

कमलनाथ ने सीएम शिवराज के स्वस्थ होने की कामना 
वहीं प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

मध्य प्रदेश में हटाईं थीं कोरोना की सभी पाबंदियां
शुक्रवार शाम कोविड समीझा की बैठक के बाद शिवराज सरकार ने सारे प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया है। आदेश में कहा गया था कि अब स्कूल कॉलेज पहले की तरह पूरी क्षमता से खुल सकेंगे। इसके अलावा राज्य में सामाजिक, व्यावसायिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, मनोरंजन, खेलकूद और मेले जैसे आयोजन पूरी क्षमता से होंगे। अब बाजार को बंद करने का भी कोई समन निर्धारित नहीं किया गया है। वहीं अब पूर्व की भांति नियम प्रक्रिया के तहत जेल में परिजन मुलाकात कर सकेंगे। वर्तमान हालात को देखते हुए सरकार ने सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं।

  यह  भी पढ़ें-हरियाणा में 5 हजार से ज्यादा टीचर को नहीं लगी वैक्सीन की एक भी डोज, फिर भी कल से खुल रहे 10वीं-12वीं के स्कूल

यह  भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर के बीच बिहार में 12वीं की परीक्षा आज से शुरू: लेकिन इस बार बहुत कुछ अलग, पढ़िए गाइडलाइन

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024 Niyam: 6 नियम जिनके बिना नहीं संपन्न होता तुलसी विवाह
प्रियंका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी, खास टी-शर्ट का हो रहा जिक्र
केंद्रीय मंत्री को ये क्या बोल गए कर्नाटक के मिनिस्टर? इस्तीफे तक आ गई बात
अमित शाह ने दिया उद्धव ठाकरे को टास्क, क्या राहुल गांधी से करवा पाएंगे ये काम
'अंग्रेजी नहीं जानते हमारे CM' अखिलेश यादव ने बताया पेट दर्द और नफरत का कारण