CM शिवराज का बड़ा फैसला: MP में घर बनाना है तो पेड़ लगाना अनिवार्य, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य

मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा  राज्य होगा जहां बिल्डिंग परमिशन के लिए पेड़ लगाना अनिवार्य किया गया है। सीएम ने कहा कि अगर कोई मल्टीस्टोरी भवन बन रहा है तो जितने फ्लैट हैं, उसके हिसाब से एक-एक पेड़ बिल्डर को लगाना होगा।

भोपाल (मध्य प्रदेश). पूरी दुनिया में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस यानि World Environment Day मनाया जाता है। जिसका उद्देशय होता है कि लोग जागरुक बने और पेड़ पौधे लगाने के साथ पर्यावरण की रक्षा करें। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे के मौके पर एक अहम फैसला किया है। सीएम ने कहा कि अब किसी भी बिल्डिंग निर्माण की अनुमति तभी मिलेगी जब पेड़ वह पेड़ लगाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब बिल्डिंग परमीशन के साथ यह शर्त अनिवार्य की जाएगी कि परमीशन लेने वाले पेड़ भी लगाएंगे।

मल्टीस्टोरी में जितने फ्लैट उतने लगाने होंगे पेड़..तभी होगा निर्माण
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह रोज की तरह भोपाल स्मार्ट सिटी पार्क में पेड़ लगाने के लिए पहुंचे हुए थे। इसी मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब मध्य प्रदेश में मकान बनाना है तो पेड़ लगाओ, मकान के अगल-बगल लगाओ, अगर जगह नहीं है, तो नगर निगम या नगर पालिका के पार्क में, पंचायत या स्कूल भवन में पेड़ लगाओ। सीएम ने कहा कि अगर कोई मल्टीस्टोरी भवन बन रहा है तो जितने फ्लैट हैं, उसके हिसाब से एक-एक पेड़ बिल्डर को लगाना होगा। इतना ही नहीं सरकारी कार्यालय और भवनों के साथ भी पेड़ लगाने की शर्त रहेगी। 

Latest Videos

एमपी ऐसा पहला राज्य जहां बनाए गए ऐसे नियम
मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा  राज्य होगा जहां बिल्डिंग परमिशन के लिए पेड़ लगाना अनिवार्य किया गया है। इतना ही नहीं सीएम के आदेश के मुताकि, अब यह नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में तो होगा ही, पंचायतों को भी गांव में मकान बनाने हैं तो एक पेड़ लगाना अनिवार्य होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान जो बनाए, उसमें भी अनिवार्य है। बिल्डिंग परमीशन में यह शर्त कानूनन अनिवार्य कर दी जाएगी। 

सीएम ने  365 दिन में 365 पौधे लगाने का लिया संकल्प
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान रोजाना नियम से भोपाल के स्मार्ट सिटी एरिया में पेड़ लगाने के लिए जाते हैं। वह इसकी फोटो और कौन सा पेड़ लगाया है उसके लाभ सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। उन्होंने खुद कहा कि मैंने 365 दिन में 365 पौधे लगाने का संकल्प लिया है और यह संकल्प निरंतर जारी है। वह प्रदेश की जनता से अपील भी करते हैं कि रोज नहीं तो कम से कम न जीवन के विशिष्ट अवसरों पर पौधरोपण अवश्य कीजिये। क्योंकि आपका यह छोटा-सा प्रयास धरती के साथ-साथ हम सबके तथा भावी पीढ़ियों के जीवन को सुखी, समृद्ध एवं आनंददायी बनायेगा। ये पेड़-पौधे ही वास्तव में असली ऑक्सीजन प्लांट हैं। ये हमें ऑक्सीजन और सैकड़ों पक्षियों को आश्रय देते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts