CM शिवराज के साथ हुआ हादसा: सीढ़ी से चढ़ते वक्त फिसले, सरिया घुसने से पैर लहूलुहान, उत्तराखंड दौरा किया रद्द

Published : Jan 31, 2022, 03:41 PM ISTUpdated : Jan 31, 2022, 03:53 PM IST
CM शिवराज के साथ हुआ हादसा: सीढ़ी से चढ़ते वक्त फिसले, सरिया घुसने से पैर लहूलुहान, उत्तराखंड दौरा किया रद्द

सार

 मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। जहां सीएम एक कार्यकर्ता के घर सीढ़ी से चढ़ते वक्त फिसल गए। जिसके चलते उनका एक पैर पास लगे लोहे के सरिये में जा फंसा और वह खून तक निकलने लगा। आनन-फानन में तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया।

सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। जहां सीएम एक कार्यकर्ता के घर सीढ़ी से चढ़ते वक्त फिसल गए। जिसके चलते उनका एक पैर पास लगे लोहे के सरिये में जा फंसा और वह खून तक निकलने लगा। आनन-फानन में तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया और उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगाकर उनकी मरहम पट्टी की गई।

बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे थे सीएम शिवराज
दरअसल, सीएम शिवराज के साथ यह हादसा रविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे हुआ है। मुख्यमंत्री अपने गृह जिले सीहोर के शाहगंज क्षेत्र में नारायणपुर गांव पहुंचे हुए थे। इस बीच उन्होंने पहुंचकर बीजेपी कायकर्ता महेश पटेल के बेटे के निधन पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त किया। इसी दौरान मुख्यमंत्री का घर पर पहली मंजिल पर चढ़ते वक्त पैर मकान के छज्जे में लगे सरिए में फंस गया। जिसके चलते उनके पैर में चोट आ गई।

पैर जख्मी होने के बाद भी परिवार से मिलने पहुंचे
बता दें कि मुख्यमंत्री का पैर जख्मी होने के बाद भी उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। इसके बाद ही वह वहां से भोपाल के लिए रवाना हुआ। वहीं सीएम का इलाज करने वाले बुधनी के प्रभारी बीएमओ डॉ.महरबान सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री के पैर में चोट लगी थी, उनका प्री ट्रीटमेंट करके मरहम पट्टी के साथ ही टिटनेस का इंजेक्शन लगा दिया गया है।

चोट के चलते रद्द किया उत्तराखंड का दौरा
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के पैर जख्मी होने के चलते उनका चुनावी दौरा रद्द कर दिया है। बता दें कि सीएम शिवराज सोमवार को उत्तराखंड में चुनावी रैली में जाने वाले थे। लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने अपना दौरा केंसिल कर दिया है।
 


 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा
Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द