CM शिवराज के साथ हुआ हादसा: सीढ़ी से चढ़ते वक्त फिसले, सरिया घुसने से पैर लहूलुहान, उत्तराखंड दौरा किया रद्द

 मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। जहां सीएम एक कार्यकर्ता के घर सीढ़ी से चढ़ते वक्त फिसल गए। जिसके चलते उनका एक पैर पास लगे लोहे के सरिये में जा फंसा और वह खून तक निकलने लगा। आनन-फानन में तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया।

सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। जहां सीएम एक कार्यकर्ता के घर सीढ़ी से चढ़ते वक्त फिसल गए। जिसके चलते उनका एक पैर पास लगे लोहे के सरिये में जा फंसा और वह खून तक निकलने लगा। आनन-फानन में तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया और उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगाकर उनकी मरहम पट्टी की गई।

बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे थे सीएम शिवराज
दरअसल, सीएम शिवराज के साथ यह हादसा रविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे हुआ है। मुख्यमंत्री अपने गृह जिले सीहोर के शाहगंज क्षेत्र में नारायणपुर गांव पहुंचे हुए थे। इस बीच उन्होंने पहुंचकर बीजेपी कायकर्ता महेश पटेल के बेटे के निधन पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त किया। इसी दौरान मुख्यमंत्री का घर पर पहली मंजिल पर चढ़ते वक्त पैर मकान के छज्जे में लगे सरिए में फंस गया। जिसके चलते उनके पैर में चोट आ गई।

Latest Videos

पैर जख्मी होने के बाद भी परिवार से मिलने पहुंचे
बता दें कि मुख्यमंत्री का पैर जख्मी होने के बाद भी उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। इसके बाद ही वह वहां से भोपाल के लिए रवाना हुआ। वहीं सीएम का इलाज करने वाले बुधनी के प्रभारी बीएमओ डॉ.महरबान सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री के पैर में चोट लगी थी, उनका प्री ट्रीटमेंट करके मरहम पट्टी के साथ ही टिटनेस का इंजेक्शन लगा दिया गया है।

चोट के चलते रद्द किया उत्तराखंड का दौरा
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के पैर जख्मी होने के चलते उनका चुनावी दौरा रद्द कर दिया है। बता दें कि सीएम शिवराज सोमवार को उत्तराखंड में चुनावी रैली में जाने वाले थे। लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने अपना दौरा केंसिल कर दिया है।
 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश