MP में कोरोना बरपा रहा है कहर, लेकिन शिवराज के मंत्री को कोई डर नहीं: कहा-मास्क से 4 गुना मजबूत तो मेरा गमछा

एक तरफ जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए दिन प्रदेश की जनता से मास्क और गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील करने में लगे हुए हैं। वहीं इसी बीच राज्य की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कोरोना और मास्क के लिए बेतुका बयान दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2022 8:49 AM IST / Updated: Jan 11 2022, 02:24 PM IST

इंदौर. मध्य प्रदेश में कोरोना और नया वैरियंट कहर बरपा रहा है। संक्रमितों की संख्या जिस रफ्तार रोजाना बढ़ रही है वह डरावने वाले हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए दिन प्रदेश की जनता से मास्क और गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील करने में लगे हुए हैं। वहीं इसी बीच राज्य की पर्यटन मंत्री अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहने वाली उषा ठाकुर का फिर बेतुके बोल सामने आए हैं। उन्होंने एक सभा में लोगों से कहा कि मास्क कई ज्यादा बेहतर मेरा गमछा है।

मंत्री को नहीं कोरोना का कोई डर
 दरअसल,पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर खंडवा जिले में दौरे पर थी। खंडवा उनका प्रभार का जिला है, इसिलए वह पिछले दो दिन से पार्टी के कई कार्यक्रिमों में शामिल हुईं। इस दौरान वह अक्सर बिना मास्क के ही देखी गईं। इतना ही नहीं  सर्किट हाउस में उन्होंने लोगों की समस्या के लिए जनता दरबार लगाया। जिसमें  बिना मास्क के ही लोगों से आवेदन लिए और उनकी समस्या सुनी।

पत्रकारों के सवाल पर मंत्री ने दिया गजब जवाब
 शिवराज सरकार की मंत्री उषा ठाकुर जब बिना मास्क की दीं तो पत्रकारों ने उनसे सवाल किया। इसके बदले उन्होंने अपनी गलती नहीं मानते हुए एक अलग ही बात कह दी। मंत्री ने कहा कि तुम्हारे मास्क से मेरा गमछा 4 गुना ज्यादा मजबूत है। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि मैं 30 सालो से सूर्योदय-सूर्यास्त के समय अग्निहोत्र करती हूं। जिससी मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी है। 

तबाही के बीच भी सीएम के सामने नहीं लगाया मास्क
बता दें कि मंत्री उषा ठाकुर  कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान भी ऐसे विवादित बयान देती आई हैं। तबाही माचने वाले कोरोना के सामने उन्होंने कभी मास्क नहीं लगाया। ऐसे कई कार्यक्रमों में उनको देखा गया है, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मास्क लगाए दिखे, लेकिन वह सिर्फ अपने गमछा ही डाले नजर आईं।

प्रदेश में 3 हजार पार हुआ कोरोना का आंकड़ा
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के दौरान राज्य के 48 जिलों में 3160 नए पॉजिटिव मिले हैं। वहीं चारों बड़े शहरों में कोरोना विस्फोट हुआ है। इंदौर में सबसे ज्यादा 948 नए मरीज मिले हैं। भोपाल में 562 केस मिले। इनमें 39 बच्चे हैं। ग्वालियर में 333 और जबलपुर में 242 नए संक्रमित मिले। वहीं 22 साल की युवती की मौत हो गई। तीसरी लहर में यह पहली बार है, जब किसी युवा की जान गई है।
 

Share this article
click me!