सीएम शिवराज का बड़ा फैसला: आज से खत्म किया नाइट कर्फ्यू, धूमधाम से मनाएं होली और महाशिवरात्रि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार दोपहर को सोशल मीडिया के जरिए कहा-मध्यप्रदेश में #COVID19 पूरी तरह से नियंत्रित है। यह हमारे सभी स्वास्थ्यकर्मी भाई-बहनों के समर्पण व आप नागरिकों की जागरुकता व योगदान के कारण संभव हुआ है

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर खत्म हो गई है। संक्रमण की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में हैं। इसिलए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( shivraj singh chouhan) ने बड़ा फैसला लेते हुए अब से राज्य में लगा नाइट कर्फ्यू भी हटाने का ऐलान कर दिया है। जिसके चलते अब लोग महाशिवरात्रि, होली और रंगपंचमी त्योहार पूरी रात बड़े आराम से मना सकेंगे। अब प्रदेश में कोरना को लेकर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं है।

सीएम शिवराज ने जनता से की बस एक अपील
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार दोपहर को सोशल मीडिया के जरिए कहा-मध्यप्रदेश में #COVID19 पूरी तरह से नियंत्रित है। यह हमारे सभी स्वास्थ्यकर्मी भाई-बहनों के समर्पण व आप नागरिकों की जागरुकता व योगदान के कारण संभव हुआ है। कोरोना नियंत्रित हुआ है, गया नहीं है। अत: जागरुक रहें, पूर्व की भांति सभी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करते रहिए। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में अब सब कुछ पहले की तरह हुआ: कोरोना की सभी पाबंदियां हटाईं, लेकिन अभी एक नियम है लागू

पिछले 24 घंटे में यहां पहुंचा कोरोना का आंकड़ा
बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 521 नए केस आए हैं। जबकि 1,244 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 6,172 हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.86% और रिकवरी रेट 97.40% है।

 1 अप्रैल से शुरू होंगी 5वीं और 8वीं की परीक्षा
मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने कक्षा 5वीं और 8वीं का वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम करना का भी ऐलान कर दिया है। जहां कक्षा 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 अप्रैल से आयोजित होंगी। जो परीक्षा 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगी।  

यह भी पढ़ें-Corona Virus: काबू में आई संक्रमण की तीसरी लहर; नए केस 50 हजार पर आए, रिकवरी भी 97.37% हुई

अब सब कुछ पहले की तरह हुआ
बता दें कि 12 फरवरी को सीएम शिवराज ने वर्तमान हालात को देखते हुए सरकार ने सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं। जिसके बाद से स्कूल कॉलेज पहले की तरह पूरी क्षमता से खुल रहें हैं। इसके अलावा राज्य में सामाजिक, व्यावसायिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, मनोरंजन, खेलकूद और मेले जैसे आयोजन पूरी क्षमता से आयोजित होने लगे। अब बाजार को बंद करने का भी कोई समन निर्धारित नहीं है। वहीं अब पूर्व की भांति नियम प्रक्रिया के तहत जेल में परिजन मुलाकात कर सकेंगे।

  यह  भी पढ़ें-हरियाणा में 5 हजार से ज्यादा टीचर को नहीं लगी वैक्सीन की एक भी डोज, फिर भी कल से खुल रहे 10वीं-12वीं के स्कूल

यह  भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर के बीच बिहार में 12वीं की परीक्षा आज से शुरू: लेकिन इस बार बहुत कुछ अलग, पढ़िए गाइडलाइन

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News