सीएम शिवराज का बड़ा फैसला: आज से खत्म किया नाइट कर्फ्यू, धूमधाम से मनाएं होली और महाशिवरात्रि

Published : Feb 22, 2022, 05:31 PM IST
सीएम शिवराज का बड़ा फैसला: आज से खत्म किया नाइट कर्फ्यू, धूमधाम से मनाएं होली और महाशिवरात्रि

सार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार दोपहर को सोशल मीडिया के जरिए कहा-मध्यप्रदेश में #COVID19 पूरी तरह से नियंत्रित है। यह हमारे सभी स्वास्थ्यकर्मी भाई-बहनों के समर्पण व आप नागरिकों की जागरुकता व योगदान के कारण संभव हुआ है

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर खत्म हो गई है। संक्रमण की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में हैं। इसिलए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( shivraj singh chouhan) ने बड़ा फैसला लेते हुए अब से राज्य में लगा नाइट कर्फ्यू भी हटाने का ऐलान कर दिया है। जिसके चलते अब लोग महाशिवरात्रि, होली और रंगपंचमी त्योहार पूरी रात बड़े आराम से मना सकेंगे। अब प्रदेश में कोरना को लेकर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं है।

सीएम शिवराज ने जनता से की बस एक अपील
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार दोपहर को सोशल मीडिया के जरिए कहा-मध्यप्रदेश में #COVID19 पूरी तरह से नियंत्रित है। यह हमारे सभी स्वास्थ्यकर्मी भाई-बहनों के समर्पण व आप नागरिकों की जागरुकता व योगदान के कारण संभव हुआ है। कोरोना नियंत्रित हुआ है, गया नहीं है। अत: जागरुक रहें, पूर्व की भांति सभी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करते रहिए। 

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में अब सब कुछ पहले की तरह हुआ: कोरोना की सभी पाबंदियां हटाईं, लेकिन अभी एक नियम है लागू

पिछले 24 घंटे में यहां पहुंचा कोरोना का आंकड़ा
बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 521 नए केस आए हैं। जबकि 1,244 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 6,172 हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.86% और रिकवरी रेट 97.40% है।

 1 अप्रैल से शुरू होंगी 5वीं और 8वीं की परीक्षा
मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने कक्षा 5वीं और 8वीं का वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम करना का भी ऐलान कर दिया है। जहां कक्षा 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 अप्रैल से आयोजित होंगी। जो परीक्षा 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगी।  

यह भी पढ़ें-Corona Virus: काबू में आई संक्रमण की तीसरी लहर; नए केस 50 हजार पर आए, रिकवरी भी 97.37% हुई

अब सब कुछ पहले की तरह हुआ
बता दें कि 12 फरवरी को सीएम शिवराज ने वर्तमान हालात को देखते हुए सरकार ने सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं। जिसके बाद से स्कूल कॉलेज पहले की तरह पूरी क्षमता से खुल रहें हैं। इसके अलावा राज्य में सामाजिक, व्यावसायिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, मनोरंजन, खेलकूद और मेले जैसे आयोजन पूरी क्षमता से आयोजित होने लगे। अब बाजार को बंद करने का भी कोई समन निर्धारित नहीं है। वहीं अब पूर्व की भांति नियम प्रक्रिया के तहत जेल में परिजन मुलाकात कर सकेंगे।

  यह  भी पढ़ें-हरियाणा में 5 हजार से ज्यादा टीचर को नहीं लगी वैक्सीन की एक भी डोज, फिर भी कल से खुल रहे 10वीं-12वीं के स्कूल

यह  भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर के बीच बिहार में 12वीं की परीक्षा आज से शुरू: लेकिन इस बार बहुत कुछ अलग, पढ़िए गाइडलाइन

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राष्ट्रीय युवा दिवस 2026: स्वामी विवेकानंद जयंती पर MP के स्कूलों में योग और सूर्य नमस्कार, मंत्री उदय प्रताप सिंह हुए शामिल
जिस पत्नी को बनाया पुलिस अफसर अब वो तलाक पर अड़ी, महिला ने बताई शर्मिंदगी वाली वजह