एग्जाम की टेंशन ने ली जान : मैथ्य के पेपर से पहले 10वीं के छात्र ने लगाई फांसी, तैयारी नहीं थी,डिप्रेशन में था

Published : Feb 22, 2022, 02:20 PM ISTUpdated : Feb 22, 2022, 02:28 PM IST
एग्जाम की टेंशन ने ली जान : मैथ्य के पेपर से पहले 10वीं के छात्र ने लगाई फांसी, तैयारी नहीं थी,डिप्रेशन में था

सार

सुमित हनुमान टौरिया के शिव कॉलोनी में रहता था। वह उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 10वीं का छात्र था। सोमवार रात वह टेंशन में था और सोने चला गया। सुबह जब परिजन उठे तो बेटे को फंदे पर लटका देखा। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।  

छतरपुर : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं। कई जगहों से छात्रों के डिप्रेशन की खबरें भी आ रही हैं। ऐसे में छतरपुर (Chhatarpur) में 10वीं के एक छात्र ने मैथ्य के पेपर से पहले सुसाइड कर लिया है। कोतवाली थाने के हनुमान टौरिया के रहने वाले 17 साल के सुमित ताम्रकार का मंगलवार को गणित का पेपर था लेकिन ठीक से तैयारी न होने के चलते वह टेंशन में था और फेल होने के डर से फांसी लगा ली। 

डिप्रेशन में था बेटा
सुमित हनुमान टौरिया के शिव कॉलोनी में रहता था। वह उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 10वीं का छात्र था। सोमवार रात वह टेंशन में था और सोने चला गया। सुबह जब परिजन उठे तो बेटे को फंदे पर लटका देखा। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। परिवार वालों का कहना है कि एग्जाम की टेंशन के कारण बेटे ने सुसाइड किया है।

इसे भी पढ़ें-युवती की 3 दिन बाद होने वाली थी शादी, BJP नेता ने साले के साथ मिलकर किया अपहरण, 21 दिनों तक गैंगरेप

ऑनलाइन परीक्षा होती तो जिंदा होता हमारा सुमित

वहीं, सुमित के परिजनों का कहना है कि बच्चों ने पूरे साल ऑनलाइन पढ़ाई की, लेकिन परीक्षा ऑफलाइन हो रही है। सुमित की तैयारी भी कम थी। इसी कारण से सुमित पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में था। मंगलवार को गणित का पेपर था। हमने उसे समझाया कि कोई बात नहीं, टेंशन मत लो, पेपर अच्छा जाएगा। 

इसे भी पढ़ें-चंबल हादसे की रुला देने वाली कहानी: 3 बहनें शादी का जोड़ा पहने बैठीं, लेकिन एक का फेरे से पहले उजड़ गया सुहाग

सुबह उठने के लिए अलार्म लगाया लेकिन..

परिजन ने बताया कि खाना खाने के बाद वह पढ़ाई करने लगा था। रात 11 बजे तक हम जाग रहे थे, तब तक तो वह पढ़ रहा था। उसने सुबह साढ़े 4 बजे का अलार्म भी लगा रखा था। अलार्म बजने के बाद भी वह नहीं उठा। उसकी मांग उसे देखने कमरे में गई तो वह वहां भी नहीं मिला। जब दूसरे कमरे का दरवाजा खोला तो फंदे से लटकता मिला। जिसके बाद परिजन घबरा गए। उसे फंदे से उतारा गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

इसे भी पढ़ें-MP में बोर्ड एग्जाम शुरू, लेकिन प्रिंसिपल ने कई स्टूडेंट के परीक्षा फॉर्म ही नहीं भरे, तो भुगतनी पड़ी इसकी सजा

इसे भी पढ़ें-एमपी बोर्ड के एग्जाम शुरू, इंग्लिश का पेपर देने पहुंचे स्टूडेंट्स, लास्ट मिनट तक मिली एंट्री, देखें तस्वीरें

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM मोहन यादव की मौजूदगी में दावोस में MP-डीपी वर्ल्ड के बीच MoU, लॉजिस्टिक्स सेक्टर को मिलेगी नई रफ्तार
WEF 2026 दावोस में दिखा मध्यप्रदेश का औद्योगिक दम, नवकरणीय ऊर्जा में बना देश का पावर हब