- Home
- States
- Madhya Pradesh
- एमपी बोर्ड के एग्जाम शुरू, इंग्लिश का पेपर देने पहुंचे स्टूडेंट्स, लास्ट मिनट तक मिली एंट्री, देखें तस्वीरें
एमपी बोर्ड के एग्जाम शुरू, इंग्लिश का पेपर देने पहुंचे स्टूडेंट्स, लास्ट मिनट तक मिली एंट्री, देखें तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं आज दो साल बाद ऑफलाइन कराई जा रही हैं। पहले दिन सुबह से ही छात्रों की काफी भीड़ परीक्षा केंद्र पर देखने को मिली। परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचे बच्चे काफी खुश नजर आए।
स्टूडेंट्स के साथ बड़ी संख्या में उनके माता-पिता भी उन्हें छोड़ने के लिए एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। उनका कहना है कि बच्चे ऑफलाइन एग्जाम देंगे तो वह बेहतर होगा। इससे उनकी पढ़ाई के स्तर में सुधार आएगा। छात्रों के साथ वे भी काफी खुश नजर आएं।
12वीं बोर्ड परीक्षा कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे। संक्रमित और इसके लक्षण वाले स्टूडेंट्स के लिए अलग बैठक व्यवस्था होगी। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर अलग से आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं। जहां उनके बैठने की व्यवस्था की गई है।
राजधानी भोपाल (Bhopal) में कुल 104 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 6 संवेदनशील और 14 अति संवेदनशील केंद्र हैं। इस बार 12वीं में 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल होंगे। प्रदेश में करीब 4 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है।
MP बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले दिव्यांग या घायल छात्रों को कई राहत दिए गए हैं। दृष्टिहीन, मानसिक विकलांग और हाथ की हड्डी टूट जाने या हाथ की खराबी के कारण लिखने में असमर्थ छात्रों को ये राहत दी जाएगी। ऐसे छात्र लिखने के लिए किसी की मदद ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-MP में भी बैन होगा हिजाब; शिक्षा मंत्री बोले - परंपरा का पालन घरों में करें, विरोध में उतरी कांग्रेस
इसे भी पढ़ें-Hijab row : मध्यप्रदेश के कॉलेज ने हिजाब पर लगाया प्रतिबंध, प्राचार्य की तरफ से जारी किया गया लिखित आदेश