
भोपाल (मध्य प्रदेश). भोपाल में 10 दिन के टोटल लॉकडाउन को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस लॉकडाउन का विरोध जताया। उन्होंने कहा-शिवराज सरकार ने जिस तरह त्यौहारों के समय में बिना किसी से सलाह किए लॉकडाउन करने का फैसला लिया है, यह उनकी हिटलरशाही है। मैं इसका खुलकर विरोध करता हूं, बकरीद में कुर्बानी हर हाल में होगी।
विधायक ने आंदोलन करने की दी चेतावनी
इतना ही नहीं विधायक आरिफ मसूद ने सरकार के फैसले के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा-मैंने 10 दिन पहले प्रदेश के गृह मंत्री माननीय नरोत्तम मिश्रा से इस बारे में मुलाकात की थी और पत्र भी लिखा था। लेकिन इसके बाद भी लॉकडाउन लगाया जा रहा है। मैं शहर की जनता और मीडिया से निवेदन करता हूं की सरकार के इस फैसले का विरोध करिए। बता दें कि चेतावनी मसूद ने एक वीडियो जरिए दी है।
मसूद के समर्थन में आए पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा
मसूद के समर्थन में मध्य प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा भी उतर आए हैं। उन्होंने कहा-प्रदेश सरकार बिना किसी तैयारी के लॉकडाउन कर रही है। शिवराज सरकार कोरोना नियंत्रण में बुरी तरह फेल हो गई है, प्रदेश की स्थिति चिंताजनक है। इतना ही नहीं भाजपा रैलियों के जरिए कोरोना का संक्रमण राज्य में फैल रहा है।
शिवराज सरकार ने यह फैसला
दरअसल, बुधवार शाम शिवराज सरकार ने राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे शहर में 10 दिन तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते 24 जुलाई रात 8 बजे से आने वाले 10 दिन तक टोटल लॉकडाउन रहेगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।