
पन्ना (मध्य प्रदेश). कोरोना देश के लाखों गरीब-मजदूरों के लिए इस तरह मुसीबत बनकर आया कि उनकी रोजो-रोटी छिन गई। लॉकडाउन के चलते उनके सारे काम धंधे ठप हो गए। वहीं इस बीच मध्य प्रदेश के एक मजदूर की किस्मत ऐसे चमकी कि वह एक झटके में करोड़पति बन गया। जहां उसको पन्ना में खदान की खुदाई के दौरान एक बेशकीमती हीरा मिला है।
एक ठोकर लगी और मिल गया हीरा
दरअसल, यह खुशनसीब मजदूर आनंदीलाल कुशवाहा हैं, जो मंगलवार के दिन जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीट दूर एक हीरे की खदान में खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान उनको खेत में एक ठोकर लगी और वह गिर गया, जहां उसको यह हीरा पड़ा मिला। बता दें कि एक सप्ताह पहले भी आंनदी को एक हीरा मिला था।
मजदूर की खुशी का नहीं है ठिकाना
मजदूर कुशवाह ने कहा-इस हीरे ने तो मेरी किस्मत ही बदल दी है। अब में यहां पर और हीरों की तलाश करूंगा हो सकता है कि कहीं फिर से मुझको हीरा मिल जाए। वहीं आरके पांडे, जिला हीरा अधिकारी ने आनंदीलाल कुशवाहा को हीरे मिलने की पुष्टि की है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।