
भोपाल, मध्य प्रदेश. लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को भोपाल पुलिस ने बुधवार सुबह एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया। शेखर लोधी नामक इस अपराधी पर 18 केस दर्ज हैं। यह किसी वारदात के लिए निकला था, तभी मुखबिर से पुलिस को खबर मिली। पुलिस को देखकर बदमाश ने फायर करना शुरू कर दिए थे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। बदमाश पर हत्या और लूटपाट जैसे कई जघन्य केस दर्ज हैं। बदमाश को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनकाउंटर रातीबड़ के जंगल में हुआ।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि भोपाल के छोला इलाके में दहशत का पर्याय बना मोस्ट वांटेड क्रिमिनल शेखर लोधी रातीबड़ इलाके में किसी वारदात के मकसद से छुपा हुआ है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बदमाश संस्कार वैली स्कूल के पास जंगल में मौजूद था। पुलिस को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया।
हाल में एक हत्या के मामले में पुलिस को बदमाश की तलाश थी। बदमाश लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। बदमाश ने लोगों में आतंक फैला रखा था।
एक मासूम पर ऐसी बेरहमी, कांप गया कलेजा- देखें VIDEO
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।