जिस डॉक्टर की CM शिवराज ने तारीफ कर कहा था..हमे आप पर गर्व है..7 माह बाद उसी का कर दिया ट्रांसफर

मध्य प्रदेश से इस बारे में दुखद खबर सामने आई है। जिस डॉक्टर की तारीफ खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी, अब उसी का तबादला कर दिया है।

भोपाल. कोरोना वायरस की इस लड़ाई में अगर सबसे ज्यादा कोई मसीहा बना है तो वह हैं हमारे डॉक्टर। जो अपना घर-परिवार छोड़कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं।  लेकिन, मध्य प्रदेश से इस बारे में दुखद खबर सामने आई है। जिस डॉक्टर की तारीफ खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी, अब उसी का तबादला कर दिया है।

एक फोटो से हीरो बन गए थे डॉक्टर
दरअसल, जहां कुछ दिन पहले अपनी एक फोटो से चर्चा में आए भोपाल के डॉ. सुधीर डेहरिया जो अपने घर के दरवाजे पर चाय पीते हुए नजर आए थे। इतना ही नहीं वह दूर से ही बच्चों को निहार वापस अस्पताल लौट गए थे। अब उनका तबादला भोपाल जय प्रकाश अस्पताल से सीहोर जिला हॉस्पिटल कर दिया गया है। वह जेपी अस्पताल में सीएमओ थे।

Latest Videos

सीएम शिवराज कर चुके हैं इस डॉक्टर की तारीफ
बता दें कि डॉ. सुधीर डेहरिया घर के बाहर चाय पीते हुई फोटो को  शिवराज सिंह ने अपने ट्वीटर पर शेयर कर उन्हें कोरोना वॉरियर बताया था और कहा था- हमें आप गर्व है। वहीं प्रशासन का कहना है कि सुधीर डेहरिया का तबादला इससे पहले यानी 26 मार्च को कर दिया था। लेकिन, भोपाल में बढ़ते मामलों को चलते स्थगित कर दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी