MP के कलेक्टर का अजीब फरमान: वैक्सीन नहीं तो वेतन नहीं, अफसर के आदेश से संकट में सरकारी कर्मचारी

एमपी दतिया जिले कलेक्टर संजय कुमार ने सरकारी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाने अजीब आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक, अगर किसी कर्मचारी ने 24 मई तक वैक्सीन नहीं लगवाई तो उसे अगले महीने का वेतन नहीं मिलेगा।

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2021 1:47 PM IST / Updated: May 22 2021, 07:58 PM IST

दतिया (मध्यप्रदेश). कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने शहर से लेकर गांव तक तबाही मचाकर रखी हुई है। हालांकि पिछले कुछ दिन से संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। वहीं दूसरी तरफ महामारी से निपटने के लिए हथियार के रुप में वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है। इसी बीच एमपी दतिया जिले के कलेक्टर संजय कुमार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए वैक्सीन लगवाना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही अजीब आदेश निकालकर कहा कि जिसने भी वैक्सीन नहीं लगवाई उसका वैतन काट लिया जाएगा। 

वैक्सीन नहीं तो वेतन नहीं
दरअसल, दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने यह आदेश शुक्रवार को निकाला है। जिसके मुतबिक जिले के सभी सरकारी कर्मचारियों को 24 मई तक वैक्सीन लगवाना है। साथ ही अगले दिन  25 मई तक वैक्सीनेशन का  सर्टीफिकेट सीनियर अधिकारी को देना होगा। जिसके आधार पर उसकी जांच की जाएगी। अगर वैक्सीन नहीं लगी तो अगले माह का वेतन काटा जाएगा

Latest Videos

इस आदेश ने कर्मचारियों को संकट में डाला
बता दें कि कलेक्टर साहब के इस आदेश ने जिले के कर्मचारियों को संकट डाल दिया है। क्योंकि इन कर्मचारियों के लिए वैक्सीन का स्लॉट ही खाली नहीं मिल रहा है। वहीं कुछ ऐसे भी कर्मचारी हैं जो कोरोना से संक्रमित हो गए थे और डॉक्टरों ने उनको तीन महीने बाद वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है।

गृह विभाग ने आदेश को बताया गलत
इस आदेश से पूरे दतिया जिले के करीब पांच हजार सरकारी कर्मचारी प्रभावित होंगे। मामला मीडिया में आने के बाद जब इस पर  गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा से बात हुई तो उनका कहना है कि इस तरह के आदेश के संबंध में गृह विभाग के कोई सूचना नहीं है। ऐसा आदेश देना एक दम गलत है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर