CM शिवराज से मुलाकात करने पहुंचे दिग्विजय सिंह, मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे यह मांग..साथ हैं कई किसान

दिग्विजय सिंह ने पिछले महीने भोपाल, राजगढ़, गुना, विदिशा आदि जिलों में डूब  प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। इस दौरान लोगों ने उनके सामने कई समस्याएं उठाई थीं। इन्हीं को लेकर वे शिवराज से मिलने का समय मांग रहे थे। सुठालिया एवं टेम परियोजना के अंतर्गत डूब में आने वाले जिलों को किसानों के  प्रतिनिधि भी उनके साथ हैं।

भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Cm shivraj singh chouhan) से मुलाकात करने के लिए आज रविवार को आज मुख्यमंत्री निवास पहुंचे हुए हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिग्विजय सीएम से मिलने का समय मांग रहे थे। बताया जा रहा है अब दोनों की मुलाकात का वक्त फाइलन हो गया है।

दिग्विजय के साथ मौजूद कई जिले के किसान
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने पिछले महीने भोपाल, राजगढ़, गुना, विदिशा आदि जिलों में डूब  प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। इस दौरान लोगों ने उनके सामने कई समस्याएं उठाई थीं। इन्हीं को लेकर वे शिवराज से मिलने का समय मांग रहे थे। सुठालिया एवं टेम परियोजना के अंतर्गत डूब में आने वाले जिलों को किसानों के  प्रतिनिधि भी उनके साथ हैं जो मुख्यमंत्री से मिलने के लिए गए हुए हैं।

Latest Videos

कल घर के सामने धरने पर बैठने की चेतावनी 
दिग्विजय ने वीडियो में चेतावनी देते हुए कहा था कि अब मैं 21 जनवरी को सुबह 11:15 बजे उनके घर के सामने धरने पर बैठूंगा। सीएम नहीं मिलेंगे तो भी ऐतराज नहीं है। लेकिन धरने पर बैठूंगा। हालांकि वह धरने पर बैठे भी थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मुझे गिरफ्तार करना है तो गिरफ्तार कर लीजिए, लेकिन इस प्रकार का बर्ताव आपको महंगा पड़ेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय से मुलाकात न होने की अपडेट जानकारी मिलते ही दिग्विजय सिंह भड़क गए थे।

दिग्विजय के साथ कमलनाथ भी बैठे थे धरने पर
सीएम शिवराज का दिग्विजय सिंह के लिए मिलने के लिए मना करने के बाद शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में ज़बरदस्त राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी दिग्विजय सिंह के साथ आ गए और फिर दोनों  सीएम हाउस के बाहर धरने में किसानों से बात की और समस्याओं को सुनने लगे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina