मां से बेटे ने कहा-मम्मी खाने की थाली लगा दो 5 मिनट में आया, लेकिन जानवर नोचकर खा रहे थे मासूम चेहरा

Published : Dec 03, 2020, 08:08 PM ISTUpdated : Dec 03, 2020, 08:10 PM IST
मां से बेटे ने कहा-मम्मी खाने की थाली लगा दो 5 मिनट में आया, लेकिन जानवर नोचकर खा रहे थे मासूम चेहरा

सार

जबलपुर के विजयनगर क्षेत्र में रहने वाले 16 वर्षीय तरुण अहिरवार बुधवार रात 8 बजे मां से खाने की थाली लगाने का बोलकर घर से निकला था। लेकिन वह जिंदा लौटकर घर नहीं आया।

जबलपुर (मध्य प्रदेश). कभी-कभी इंसान की जिंदगी में ऐसा भयावह मंजर आ जाता है कि जिसकी कोई कल्पना तक नहीं कर सकता है।   ऐसा ही एक दुखद और दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से सामने आया है। जहां एक बेटे ने बड़े प्यार से कहा मम्मी मेरी खाने की थाली लगा दो मैं बस 5 मिनट में आया। लेकिन वह फिर जिंदा लौटकर नहीं आया, आई तो सिर्फ उसकी खून से सनी लाश।

खून से सनी हालत में मिला बेटा
दरअसल, जबलपुर के विजयनगर क्षेत्र में रहने वाले 16 वर्षीय तरुण अहिरवार बुधवार रात 8 बजे मां से खाने की थाली लगाने का बोलकर घर से निकला था। लेकिन वह काफी देर होने के बाद नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाने में की। 22 घंटे की तलाश के बाद किशोर की लाश खून से सनी घर से कुछ दूर रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में मिली।

गर्दन, पीठ, चेहरे पर घोंपे गए चाकू...
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। सीएसपी ने बताया कि किशोर के शव गर्दन, पीठ, चेहरे पर चाकू से वार करने के निशान मिले हैं। जिसकी जांच की जा रही है, अफसरों के अनुसार नाबालिग की हत्या की गई है।

मासूम का चेहरा नोचकर खा रहे थे जानवर
पुलिस ने बताया कि तरुण प्रेम अहिरवार का बेटा था, जो नौवीं क्लास में पढ़ता था। उसके पिता एक हार्डवेयर दुकान में काम करता हैं। जब उनका बेटा पूरी रात घर नहीं आया तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। कांस्टेबल उसकी तलाश करते हुए रेलवे ट्रेक पर पहुंचे तो वह झाड़ियों में खून से लथपथ मिला। जिसका चेहरा नोच कर जानवार खा रहे थे। खबर मिलते ही आईपीएस प्रियंका शुक्ला पहुंची थीं, अब पीएम की रिपोर्ट आ जाने के बाद और मामले का खुलासा होने के बाद ही हत्या की वजह का पता लग सकेगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी