मां से बेटे ने कहा-मम्मी खाने की थाली लगा दो 5 मिनट में आया, लेकिन जानवर नोचकर खा रहे थे मासूम चेहरा

जबलपुर के विजयनगर क्षेत्र में रहने वाले 16 वर्षीय तरुण अहिरवार बुधवार रात 8 बजे मां से खाने की थाली लगाने का बोलकर घर से निकला था। लेकिन वह जिंदा लौटकर घर नहीं आया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2020 2:38 PM IST / Updated: Dec 03 2020, 08:10 PM IST

जबलपुर (मध्य प्रदेश). कभी-कभी इंसान की जिंदगी में ऐसा भयावह मंजर आ जाता है कि जिसकी कोई कल्पना तक नहीं कर सकता है।   ऐसा ही एक दुखद और दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से सामने आया है। जहां एक बेटे ने बड़े प्यार से कहा मम्मी मेरी खाने की थाली लगा दो मैं बस 5 मिनट में आया। लेकिन वह फिर जिंदा लौटकर नहीं आया, आई तो सिर्फ उसकी खून से सनी लाश।

खून से सनी हालत में मिला बेटा
दरअसल, जबलपुर के विजयनगर क्षेत्र में रहने वाले 16 वर्षीय तरुण अहिरवार बुधवार रात 8 बजे मां से खाने की थाली लगाने का बोलकर घर से निकला था। लेकिन वह काफी देर होने के बाद नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाने में की। 22 घंटे की तलाश के बाद किशोर की लाश खून से सनी घर से कुछ दूर रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में मिली।

Latest Videos

गर्दन, पीठ, चेहरे पर घोंपे गए चाकू...
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। सीएसपी ने बताया कि किशोर के शव गर्दन, पीठ, चेहरे पर चाकू से वार करने के निशान मिले हैं। जिसकी जांच की जा रही है, अफसरों के अनुसार नाबालिग की हत्या की गई है।

मासूम का चेहरा नोचकर खा रहे थे जानवर
पुलिस ने बताया कि तरुण प्रेम अहिरवार का बेटा था, जो नौवीं क्लास में पढ़ता था। उसके पिता एक हार्डवेयर दुकान में काम करता हैं। जब उनका बेटा पूरी रात घर नहीं आया तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। कांस्टेबल उसकी तलाश करते हुए रेलवे ट्रेक पर पहुंचे तो वह झाड़ियों में खून से लथपथ मिला। जिसका चेहरा नोच कर जानवार खा रहे थे। खबर मिलते ही आईपीएस प्रियंका शुक्ला पहुंची थीं, अब पीएम की रिपोर्ट आ जाने के बाद और मामले का खुलासा होने के बाद ही हत्या की वजह का पता लग सकेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या IND-PAK बीच फिर खेले जाएंगे क्रिकेट मैच? पाकिस्तान में जयशंकर से क्या हुई बात? । SCO Summit
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त
डॉक्टर ने सांसद को दो टूक कहा- नेतागिरी बाहर करो...और इससे बाद... #Shorts
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
Haryana New CM: शपथ से पहले नायब सिंह सैनी का बयान #Shorts