MP में एक किसान टमाटर बेच बना करोड़पति, कृषि मंत्री खुद उसका इंटरव्यू लेने पहुंचे घर, बताया कैसे बना मालामाल

 खेती करके एक साल में 8 करोड़ रुपए की कमाई करने वाले यह किसान मधु धाकड़ हैं। जो कि एमपी के हरदा जिले में उद्यानिकी खेती करते हैं। उन्होंने टमाटर की खेती कर इस साल करोड़ों की कमाई की है।  यह कमाल उसने कैसे किया यही जानकारी लेने के लिए राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल उसके घर मिलने के लिए पहुंचे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2022 11:25 AM IST / Updated: Feb 25 2022, 07:32 PM IST

हरदा (मध्य प्रदेश). जहां एक तरफ कड़ाके की ठंड के चलते फसल चौपट हो गई है। किसान अपना दुखड़ा रो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के हरदा जिले का एक किसान ने उद्यानिकी खेती करके अपनी किस्मत बदल ली है। उसने ना केवल करोड़ों में कमाई की, बल्कि सैंकड़ों  मजदूरों को रोजगार भी दिया है। उसने यह कमाई कैसे की, यह जानकारी लेने के लिए खुद राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल उसका इंटरव्यू लेने के लिए किसान के घर पहुंचे।

टमाटर की खेती ने किसान को बनाया मालामाल
दरअसल, खेती करके एक साल में 8 करोड़ रुपए की कमाई करने वाले यह किसान मधु धाकड़ हैं। जो कि हरदा जिले के ग्राम सिरकंबा में उद्यानिकी खेती करते हैं। उन्होंने टमाटर की खेती कर इस साल करोड़ों की कमाई की है। यह कमाल उसने कैसे किया यही जानकारी लेने के लिए कृषि मंत्री उसके पास मिलने के लिए पहुंचे। जहां कमल पटैल ने किसान मधु धाकड़ से नए पैटर्न पर की जा रही खेती की पूरी जानकारी ली।

Latest Videos

एक करोड़ 40 लाख खर्च कर कमाए करोड़ों
किसान मधु धाकड़ ने बताया कि इस साल उन्होंने उद्यानिकी फसलों में थोड़ा जोखिम उठाकर 70 एकड़ रकबे में टमाटर की फसल लगाई। इसे लगाने में उनको करीब एक करोड़ 40 लाख रुपए का खर्च आया। लेकिन जब फसल पककर तैयार हुई और उसकी इतनी ज्यादा पैदवार हुई की मेरी सालों की कमाई इसी साल हो गई। कम से कम एक साल में 7 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ।

जो फसल डिमांड में वही खेतों में उगाते
किसान मधु धाकड़ ने बताया कि वर्तमान समय में जिन फसलों की ज्यादा डिमांड है मैं उनकी खेती करता हूं। जो मेरी लिए एक दम लाभकारी साबित हुआ। मैंने  गेहूं, चना, सोयाबीन जैसी परंपरागत फसलों की जगह अपनी करीब 130 एकड़ जमीन पर टमाटर, मूंगफली, मिर्च, शिमला मिर्च और अदरक लगाया। सरकार दोबारा दी गई सभी योजानाओं का लाभ लिया और इसे फायदे की खेती बनाया।

देखिए कैसे मंत्री जी बन गए पत्रकार
वहीं कृषि मंत्री ने जिस तरह से किसान का इंटरव्यू लिया वह एक पत्रकार की भूमिका में नजर आए। उन्होंने किसान के अनुभव साझा किए और नए पैटर्न पर की जा रही खेती की पूरी जानकारी ली। साथ ही दूसरे किसानों से भी इसी प्रकार खेती करने की अपील की है।  किसान मधुसूदन धाकड़ पिछले 14 साल से खेती कर रहे हैं। हर साल अपना तरीका और खेती को बदलते रहते हैं। इससे मुझे तो मुनाफा होता ही है साथ ही हर साल करीब 300 से ज्यादा मजदूरों को रोजगार भी देता हूं।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!